सनातन मेले का अंतिम दिन सनातन बैंड ने मचाई धूम, लेज़र शो रहा कृष्ण कन्हैया को समर्पित

सनातन मेले का अंतिम दिन सनातन बैंड ने मचाई धूम, लेज़र शो रहा कृष्ण कन्हैया को समर्पित

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सनातन संस्कृति चेतना ट्रस्ट के तत्त्वावधान में भारतीय नवसंवत्सर (नववर्ष) के स्वागत में त्रि-दिवसीय विशाल एवं भव्य सांस्कृतिक मेला का समापन आज बरेली क्लब मैदान में हुआ।
मेले में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा शानदार व मनमोहक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गये। जिसमें कृष्ण लीला नृत्य और दशावतारम नाटक जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया।
साथ ही हे कृष्णा जब से ये नाम तेरा लबों पे मेरे आ गया एवं मेरी लागी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने फेम शिवम चौरसिया व राशि परिहार की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रहे।
मेले में बच्चों के लिए रामायण व महाभारत तथा महापुरुषों के जीवन ज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तरी, सस्वर संस्कृत श्लोक वाचन प्रतियोगिताएँ आज आयोजित की गईं।
आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघ संचालक सूर्य प्रकाश जी और प्रांत संचालक बृज क्षेत्र शशांक भाटिया जी रहे।
लोटस ग्रुप द्वारा मेले में मेडिकल बस की व्यवस्था की गई है जिसमें आज भी काफ़ी संख्या मे आए लोगों का निशुल्क जांच एवं उपचार हुआ।
मेला डायरेक्टर रोहित जिंदल बताते हैं कि इस मेले को लगाने के प्रति हमारी सोच यह थी कि हम लोगों को अपनी संस्कृति के इतने क़रीब ले आयें कि उनके मन मे सिर्फ़ और सिर्फ भारतीयता ही भर जाये और वे अपनी सोच को राष्ट्र निर्माण में लगाएं। आज का भगवान श्री कृष्ण और उनके बाल्यकाल की लीलाओं पर आधारित लेजर शो देखकर मन प्रफुल्लित हो गया। सच मे महान है हमारी संस्कृति जो भक्तों को अपने भगवान से गहराई तक जोड़ देती है।
नववर्ष मेले में अध्यक्ष डॉ पवन अग्रवाल, सचिव मनोज दीक्षित, मेला डायरेक्टर रोहित जिंदल, आशु अग्रवाल, राजन जैन, मुकेश जैन, अनुपम खंडेलवाल, भावेश अग्रवाल, अमित भारद्वाज, आलोक अग्रवाल, मनीष जैन, डॉ रविंद्र भास्कर, डॉ रूचिन अग्रवाल, माधव अग्रवाल, मुकेश बंसल, प्रवेश उपाध्याय, रोहित गुप्ता, दिनेश खंडेलवाल, उमेश नेमानी, पवनदीप सिंह, राहुल गुप्ता, सुबोध गुप्ता, रविंद्र अग्रवाल, डॉ डीके सक्सेना, आशीष तायल सहित सभी ट्रस्टी मौजूद रहे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा क्षेत्र आंवला की विधानसभा बिथरी चैनपुर के क्रिटिकल/पूर्व में वल्नरेबल, महिला बूथ, आदर्श मतदान केंद्र, स्वीप कार्यक्रम, अंतर्जनपदीय बॉर्डर पर एस0एस0टी0 नाका आदि का किया निरीक्षण  

Tue Apr 9 , 2024
जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा क्षेत्र आंवला की विधानसभा बिथरी चैनपुर के क्रिटिकल/पूर्व में वल्नरेबल, महिला बूथ, आदर्श मतदान केंद्र, स्वीप कार्यक्रम, अंतर्जनपदीय बॉर्डर पर एस0एस0टी0 नाका आदि का किया निरीक्षण   निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों की बैठक कर चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु दिए आवश्यक निर्देश दीपक शर्मा […]

You May Like

advertisement