मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गेहूँ खरीद की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गेहूँ खरीद की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

लक्ष्य के अनुरूप गेहॅू खरीद में प्रगति लाए जाने के दिए निर्देश

दीपक शर्मा (सवाददाता)

बरेली : मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आज गेहूॅ खरीद की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। समीक्षा में पाया गया कि बरेली मण्डल हेतु निर्धारित गेहूँ क्रय लक्ष्य 11.29 लाख मी0 टन के सापेक्ष अबतक 7179 मी0 टन गेहूँ खरीद हो चुकी है, जिसमें जनपद शाहजहॉपुर में 5900 मी0 टन, जनपद पीलीभीत में 1036 मी0 टन, जनपद बरेली में 199 मी0 टन तथा जनपद बदायूॅ में 43 मी0 टन गेहूँ खरीद हुई है। गेहॅू खरीद में मण्डल वर्तमान में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान पर है। मण्डलायुक्त द्वारा जनपद बरेली एवं बदायूॅ में अपेक्षाकृत कम गेहूँ खरीद पाये जाने पर सम्बन्धित जनपदों के जिला खरीद अधिकारियों को गेहूॅ खरीद में तत्काल प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। जनपदवार समीक्षा में पाया कि जनपद शाहजहॉपुर में मात्र 62 प्रतिशत किसानों का ही सत्यापन हुआ है, जोकि मण्डल के औसत से काफी कम है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि 03 दिवस में जनपद शाहजहॉपुर तथा अन्य जनपदों में भी कृषकों का सत्यापन बढाया जाए।
किसानों का गेहूँ खेतों एवं अधिक आवक वाले क्रय केन्द्रों के माध्यम से खरीदने हेतु मोबाइल क्रय केन्द्र संचालित है, जोकि किसान के खेत से सीधे गेहूँ खरीद कर रहे है। किसान जनपद एवं मण्डलस्तर पर संचालित कन्ट्रोल रूम में सम्पर्क कर अपना गेहूॅ मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से बेच सकते हे । कंट्रोल रूम जनपद बरेली 0581-4002279, जनपद बदायूॅ 05832-266127, जनपद पीलीभीत 05882-255804, जनपद शाहजहॉपुर 0584-2221986 तथा मण्डल स्तर (आर0एफ0सी0 कार्यालय) 0581-2427115, 0581-2427342, 8868857152 सम्पर्क कर सकते हैं।
बैठक में आर0एफ0सी0 बरेली, जनपद बरेली, बदायूॅ एवं शाहजहॉपुर के अपर जिलाधिकारी/ जिला खरीद अधिकारी, आर0एम0ओ0, डी0डी0 मण्डी, डी0आर0 कॉपरेटिव, एस0आर0ए0ओ0 बरेली, समस्त जनपदों के जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं ए0आर0 कॉपरेटिव, पी0सी0एफ0, पी0सी0यू0, यू0पी0एस0एस0, एस0डब्लू0सी0 एवं एफ0सी0आई के मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों तथा समस्त मण्डी सचिवों ने प्रतिभाग किया।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सनातन मेले का अंतिम दिन सनातन बैंड ने मचाई धूम, लेज़र शो रहा कृष्ण कन्हैया को समर्पित

Tue Apr 9 , 2024
सनातन मेले का अंतिम दिन सनातन बैंड ने मचाई धूम, लेज़र शो रहा कृष्ण कन्हैया को समर्पित दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सनातन संस्कृति चेतना ट्रस्ट के तत्त्वावधान में भारतीय नवसंवत्सर (नववर्ष) के स्वागत में त्रि-दिवसीय विशाल एवं भव्य सांस्कृतिक मेला का समापन आज बरेली क्लब मैदान में हुआ।मेले में […]

You May Like

advertisement