हरदोई: परीक्षा में फंसी अमृत धारा नगर पालिका ने किया किनारा

हरदोई: परीक्षा में फंसी अमृत धारा नगर पालिका ने किया किनारा।                                       

नितिन द्विवेदी संवाददाता हरदोई।           

हरदोई। हर घर नल सेजल पहुंचाने की अमृत योजना शहर में परीक्षण के दौर में फंसी हुई है। लाइनों के लीकेज में चलते नगर पालिका ने फिलहाल योजना को हैंडओवर लेने से किनारा कर लिया है। इधर कार्यदाई संस्था सबसे बड़ी जॉन 5 में एक बार टेस्टिंग करते हुए लाइनों को दुरुस्त करा रही है। जबकि अन्य जनों में मरम्मत कार्य चल रहा है। अमृत योजना में पहले चरण में शामिल हरदोई शहर में हर घर नल से पहुंचाने के लिए 2016 में कार्य योजना बनी थी। जिसके तहत शहर को 8 जून में बांटा गया था। जोन एक में 1000 किलोमीटर चलता वाली टंकी दो नलकूप 20.20 किलोमीटर लाइन आदि का कार्य 40 करोड़ 18 लाख रुपए से कराया गया। इस जोन में वार्ड संख्या पांच एवं साथ के मोहल्ले शामिल है। जनसंख्या दो.तीन.चार.पाच.छ.सात.आठ के लिए सामूहिक कार्ययोजना के तहत पांच नलकूप 1500 और 1600 किलोमीटर जनता की नौटंकी या 90 किलोमीटर वाटर लाइन के आदि कार्य लगभग 35 करोड़ 61लाख कराए गए। 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरदोई: तीन युवक गंगा में डूबे दो बचाए गए एक लापता

Sat Sep 10 , 2022
हरदोई: तीन युवक गंगा में डूबे दो बचाए गए एक लापता।               नितिन द्विवेदी संवाददाता हरदोई।                पानी के बहाव में वह अपना संतुलन नहीं बनाए रख सकें और तीनों डूब गए। यह देखकर स्नान कर रहे अन्य लोगों शोर मचाना शुरू किया। तो पास मौजूद गोताखोर दौड़कर नदी में कूद पढ़े […]

You May Like

Breaking News

advertisement