हरियाणा: समस्त श्यामप्रेमी परिवार ने वितरित किए सिलाई मशीनें और प्रशिक्षण प्रमाणपत्र

समस्त श्यामप्रेमी परिवार ने वितरित किए सिलाई मशीनें और प्रशिक्षण प्रमाणपत्र।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 22 सितंबर : श्याम जगत की अग्रणी संस्था समस्त श्यामप्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र द्वारा सिलाई प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।जानकारी देते हुए श्यामप्रेमी अनुज सिंगला ने बताया कि समाजसेवी संस्था सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) द्वारा उषा इंटरनेशनल और सिडबी के सहयोग से रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित अग्रवाल धर्मशाला में 13 से 21 सितंबर तक चले नौ दिवसीय आवासीय स्वावलंबन सिलाई स्कूल क्षमता निर्माण कार्यक्रम के समापन पर समस्त श्यामप्रेमी परिवार ने शिरकत की।कार्यक्रम में श्यामप्रेमी व शहर की कई संस्थाओं से जुड़े समाजसेवी अजय गोयल मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के चेयरमैन नरेश मित्तल ने की। मुख्यातिथि अजय गोयल ने कहा कि महिलाओं को स्वावलम्बन बनाने में यह ट्रस्ट अहम भूमिका निभा रही है और इससे ग्रामीण महिलाओं को अपने पैरों पर खडा होने का मौका मिलेगा।उन्होंने अपने साथियों सहित सभी महिलाओं को एक सिलाई मशीन व प्रशिक्षण पत्र प्रदान किए। इस मौके पर जगबीर सिंह,सुमित गर्ग और विशाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं का सर्वांगीण विकास होगा और वह अपनी अजीविका कमाने में सक्षम होंगी। इस अवसर पर सेवा ट्रस्ट के जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल, स्टेट कोऑर्डिनेटर पवन पराशर, सिलाई स्कूल की कोऑर्डिनेटर पूजा, उषा इंटरनेशनल से सचिन बेदी, कार्यक्रम अधिकारी अनामिका शर्मा, प्रशिक्षका सीमा,राजेश कुमार सैन, जस्तार , योगेश गर्ग, राजेन्द्र सैनी लाडवा, दिनेश गोयल, अरुण गोयल, पियान्शु तायल, राकेश मंगल, पंकज सिंगला, अनिल मितल, गौरव गुप्ता,वरूण गुप्ता,मोहित तायल, संजय चौधरी, विनय गुप्ता, संजीव गर्ग, राजेश सिंगला, जंग बहादुर सिंगला,मनीष मितल, अजय गुप्ता, विशाल सिंगला, ज्योति रानी दयालपुर, पूजा देवी मथाना,रिम्पी मिर्जापुर, मीना अमीन, अनीता देवी कनीपला, शारदा देवी किरमच और रीना बारना आदि शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

Thu Sep 22 , 2022
थाना जीयनपुरगैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तारदिनांक 22.9.2022 को प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा थाना जीयनपुर पर पंजीकृत मु0 अ0 सं0 587/2022 धारा 3 (1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त कामरान पुत्र शमशाद निवासी खालिसपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को बागखालिस बाजार से समय करीब 06.50 […]

You May Like

advertisement