वीर शहीद ललित खरसन चौक बनाने के लिए जिलाधीश महोदय को सौपा ज्ञापन

  जांजगीर-चाम्पा 23 सितंबर 2022/ 

छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र वीर शहीद  ललित खरसन जो की भारत माता की सेवा करते हुए युद्ध के दौरान नक्सलियो द्वारा किए गए हमला के दौरान वीरगति प्राप्त कर शहीद हो गए थे जिनके शहादत को यादगार बनाने के लिए जांजगीर बिलासपुर मुख्य मार्ग से पुटपुरा जाने वाले चौक का नामकरण व उनके स्मृति में वीर शहीद ललित खरसन चौक बनाने के लिए युवा सूर्यवंशी समाज जांजगीर चाम्पा द्वारा कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन के माध्यम से चौक बनवाने का मांग  किया गया। 

      ज्ञापन सौंपने वाले दल में हेमंत पैगवार, शिवा चौरसिया, प्रवीण पैगवार, अभिलाष गढ़ेवाल, भूपेंद्र, सुधीर, सूरज, रामभरोस, काशीराम, सुनील, करन, परमेश्वर, हिमांशु, देवेंद्र, तिलक, राजेंद्र, राज, विशाल, अनिल, विकास, बसंत, राजू, संदीप, मनीष, राहुल, मदन, सुनील एवं समस्त युवा सूर्यवंशी समाज के अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

     ज्ञात हो कि वीर शहीद ललित खरसन बस्तर में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान युद्ध करते हुए शहीद हो गए थे। उनके स्मृति में जांजगीर बिलासपुर मार्ग में पुटपुरा ग्राम पंचायत के प्रारंभ में प्रवेशद्वार बनाया गया है जिसे फोरलेन निर्माण के समय तोड़ कर विस्तार किया गया था जिसका पुनर्निर्माण नहीं करा गया है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खाने में क्या बना है, दिखाइए ? यह कहते हुए कलेक्टर ने रेडी टू ईट चखकर जाँची गुणवत्ता कलेक्टर ने स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्पताल और राशन दुकान सहित गौठान का किया निरीक्षण

Fri Sep 23 , 2022
जांजगीर-चाम्पा 23 सितंबर 2022/ इस आंगनबाड़ी में कितने बच्चे हैं ? दर्ज संख्या के आधार पर बच्चे आते क्यों नहीं ? अंडा मिला है की नहीं ? खाने में क्या बना है, दिखाइए ? अस्पताल में ओपीडी कम क्यों है ? समय पर अस्पताल खुलता है न ? राशनकार्डधारी समय […]

You May Like

advertisement