“शिक्षा जीवन का आधार है और शिक्षा का आधार है पुस्तकें- भूपेश बघेल”

 “सूर्यांश प्रांगण में पौधारोपण कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पंच परमेश्वरों से लिया आशीर्वाद”

“सूर्यांश प्रांगण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया भेंट मुलाकात”

जांजगीर:-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का भेंट मुलाकात के दौरान सूर्यांश विद्यापीठ सूर्यांश सिवनी में पुस्तकों से तुलादान करते हुए उक्त बातें कही। ज्ञान के मंदिर सूर्यांश विद्यापीठ में विभिन्न विषयों के पुस्तकों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों से भूपेश बघेल का तुलादान किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है और शिक्षा का आधार पुस्तकें है। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बेहतर शिक्षा के लिए पुस्तकों से जोड़ने का आग्रह किया।

     सूर्यांश प्रांगण में मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिसर में रूद्राक्ष पौधे का पौधारोपण किया, भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात् छत्तीसगढ़ के वीर सपूतों शहीद ललित खरसन, दौलत राम लदेर एवं मन्नू लाल सूर्यवंशी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सूर्यांश धाम में समाज में शिक्षा के प्रणेता एवं सामाजिक सुधार के अग्रदूत परम पूज्य सहस राम देव, मोहरसाय देव, मालिक राम देव, सखा राम देव का पूजन अर्चन कर प्रदेश की जनता के लिए सुख समृद्धि हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया और समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ जनों एवं राजमहंतों का शाल श्रीफल से सम्मान किया।

     कृषि प्रधान राज्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सूर्यवंशी समाज द्वारा हल भेंट किया गया। पैरा आर्ट के कलाकारों चूड़ामणि सूर्यवंशी, नंदिनी बघेल एवं उषा सूर्यवंशी द्वारा पैरा से बने चित्र भेंट किया। सूर्यांश प्रांगण के सौंदर्य एवं साज सज्जा को देखकर अभिभूत हो गए एवं साज सज्जा करने वाले राम कुमार थवाईत, मनीराम सूर्यवंशी एवं सूजी प्रधान की प्रशंसा किया।

      तुलादान के पश्चात सूर्यांश नि: शुल्क आवासीय प्रशिक्षण शिविर का मुख्यमंत्री ने अवलोकन कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और छत्तीसगढ़ हाईस्कूल परीक्षा के प्रावीण्य सूची में आठवां स्थान बनाने वाल दीपाली सूर्यवंशी एवं गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी साहित्य में स्वर्ण पदक विजेता संतोषी सूर्यवंशी, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में दर्शन शास्त्र में स्वर्ण पदक विजेता बबीता सूर्यवंशी, भूगोल में स्वर्ण पदक विजेता मनीष श्रीकांत, गणित में स्वर्ण पदक विजेता अजय प्रधान एवं आई.टी. आई. फिटर ट्रेड में छत्तीसगढ़ में प्रथम एवं भारत में द्वितीय स्थान बनाने वाली पायल कुमारी लाठिया सहित अन्य प्रतिभावान विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभेच्छा दिया एवं प्रशिक्षण प्रदान करने वाले युवा लेखा अधिकारी दीपा भावे एवं गुलशन सूर्यवंशी के कार्यों का भूरी-भूरी प्रशंसा किया।

   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू, अर्जुन तिवारी, राघवेन्द्र सिंह, रवि पांडेय, रमेश पैगवार, रश्मि सिंह, दिनेश शर्मा, देवेश सिंह, हरदेव टंडन, राम लखन सूर्यवंशी, ताराचंद रत्नाकर, प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी, बी.आर. सत्यार्थी, राजेश ढोसले, चंद्र प्रकाश सूर्या, शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी, मोहरसाय खरसन, शिव प्रधान, देव कुमार सूर्यवंशी, संजय पैगवार, जागेश्वर हंसराज, रमेश दास खड्ग, सावन गुजराल, विनोद मंजारे, मनीष सेंगर, तीज राम लाठिया,  सुरेश पैगवार, संजय फर्वे, जयप्रकाश खरे, दूजे पैगवार, सुमन लदेर, रामकुमार लदेर, बी. आर. प्रधान, सत्यम भवानी, झंकारेश्वरादित्य प्रधान, आर.डी. लाकेश, राम लाल सूर्यवंशी, ओमप्रकाश सूर्यवंशी, सरदेश लदेर, भास्कर गढ़ेवाल, हेमलता करियारे, प्रेमलता रत्नाकर, ईश्वरी सूर्यवंशी, सूजी प्रधान, माधुरी गढ़ेवाल, उमा खरे, भावना पैगवार, रजनीगंधा सूर्यवंशी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: अगले दो दिन बारिश और बर्फबारी के आसार, सूबे में बढ़ी ठंड,

Sun Nov 13 , 2022
देहरादून  : उत्तराखंड में अब सर्दी बढ़ गई है। एक दो दिन से सुबह शाम के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन राज्‍य में वर्षा-बर्फबारी के आसार जताए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ […]

You May Like

Breaking News

advertisement