महुदा में हुआ राजस्व शिविर का आयोजन

शिविर में विभिन्न ग्रामों के 23 प्रकरणों का किया गया निराकरण

जांजगीर-चांपा 16 नवम्बर 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश के निर्देशानुसार तहसील चांपा के ग्राम महुदा पटवारी हल्का नंबर 1 में तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल, अतिरिक्त तहसीलदार आकांक्षा पांडे, हल्का पटवारी कल्पना कोर्राम, सरपंच, सचिव अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में राजस्व न्यायालय में लंबित ग्राम महुदा, अमझर, उच्चभट्टी के कुल 23 प्रकरणों को रखा गया। जिसमें सुधीर कुमार विरुद्ध आम जनता ग्राम अमझर, सुधीर कुमार विरुद्ध आम जनता ग्राम महुदा का अविवादित नामांतरण होने के कारण मौके पर निराकृत किया गया। विशेषर विरुद्ध वेदमती ग्राम अमझर को सुनवाई करते हुए प्रारंभिक आदेश हेतु नियत किया गया। इसी प्रकार ईश्वरी प्रसाद द्वारा फसल रकबा शून्य होने संबंधी शिकायत का हल्का पटवारी द्वारा तत्काल मौका जांच कर सुधार हेतु प्रेषित किया गया। साथ ही सुधीर कुमार बरेठ द्वारा नक्शा बटांकन में सुधार संबंधी आवेदन, दामोदर पांडे द्वारा ईडब्ल्यूएस आवेदन, मंगली बाई केवट द्वारा भूमिहीन योजना में खाता नंबर सुधार किए जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया गया।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>‘‘गुरू घासीदास  लोक कला महोत्सव’’ के लिए 18 नवंबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित</strong>

Wed Nov 16 , 2022
जांजगीर-चांपा,16 नवंबर 2022/ लोककला यथा लोकगीत/लोकगायन /लोक नृत्य जैसे-पंथी, पंडवानी, भरथरी तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के पारंपरिक लोक वाद्य आदि में कलाकारों की प्रतिभा की पहचान करने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने छ0ग0 राज्य में निवासरत अनुसूचित जाति नर्तक दलों से 18 नवंबर को सायं 5.00 बजे तक प्रविष्टियां […]

You May Like

Breaking News

advertisement