बिखर चुकी है फिरोजपुर की कानून व्यवस्था,रोजाना हो रहे लूट धसूट, चेन स्नेचर, चोरी चकारी के सरेआम वाक्य

बिखर चुकी है फिरोजपुर की कानून व्यवस्था,रोजाना हो रहे लूट धसूट, चेन स्नेचर, चोरी चकारी के सरेआम वाक्य।

अभी तक अंकुश लगाने में असफल फिरोजपुर की पुलिस।

फिरोजपुर 28 नवंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

फिरोजपुर में कानून व्यवस्था की हालत बहुत खस्ता है। दिनदहाड़े लोगों के फोन छीने जा रहे हैं, गले से चैनें उतारी जा रही हैं ,सरेआम चाइना डोर बिक रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन को इसकी कोई भनक नहीं है। यह विचार श्री शैलेंद्र (बबला) ने उस वक्त दिए जब मजबूरन फिरोजपुर की एनजीओ सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने पुल पर धरना लगाया, क्योंकि आज ही दो बेटियां फिरोजपुर छावनी से ट्यूशन पढ़कर अपने घर को जा रही थी, तो थाना सदर के सामने उनसे फोन छीन लिया गया। जिसके फलस्वरूप वह एक्टिवा से गिर गई जिसके कारण एक लड़की के गले में लोहे की चैन से उसका गला कट गया। दोनों लड़कियों को बागी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। गीतका पुत्री बलजिंदर कुमार लीडर अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिविजन की हालत नाजुक है। जबकि दूसरी लड़की वानी चावला को कम चोट लगने के कारण हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। धरने के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से डीएसपी सिटी और एसपीडी मौका पर पहुंचे जिन्होंने धरनाकार्यों को 5 दिन का आश्वासन दिया और कहा कि इन 5 दिनों में हम फिरोजपुर की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे और ऐसे उपद्रवियों को पकड़कर जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालेंगे। इस आश्वासन के बाद धरना दिनांक 2 दिसंबर तक मुल्तवी कर दिया गया। धरने पर लगभग सभी फिरोजपुर की एनजीओ धार्मिक एवं समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: बेक़ाबू ट्रक ने युवक को बुरी तरह रौदा, मौके पर ही युवक ने दम तोड़ा,

Mon Nov 28 , 2022
देहरादून: देहरादून चंद्रबनी चौक के पास ट्रक से कुचलकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। ट्रक सड़क किनारे बनी दुकानों में भी घुसा। जिससे एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए। ट्रक सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रहा था। हादसे की वजह ब्रेक फेल होना माना जा रहा है। […]

You May Like

Breaking News

advertisement