आज़मगढ़: सेक्रेटरी भूपेंद्र सिंह ने 75 वर्षिय बूढ़ी औरत को किया मृत्यु घोषित,मृतक के आठ वर्ष बाद महिला पहुंची जिलाधिकारी दरबार

सेक्रेटरी भूपेंद्र सिंह ने 75 वर्षिय बूढ़ी औरत को किया मृत्यु घोषित,मृतक के आठ वर्ष बाद महिला पहुंची जिलाधिकारी दरबार

आजमगढ़ थाना बरदह से एक बड़ी खबर दिल को झकझोर देने वाली आ रही है पीड़ित 75 वर्षीय एक बुढ़िया माँ चम्पा देवि पत्नी स्व अमहुत राजभर ने जिलाधिकारी आजमगढ़ का दरवाजा खटखटाया है। और कहा कि साहब हमारी जमीन को हड़पने की नीयत से प्रधान की मिलीभगत द्वारा हमको 2006 में ही सिग्रेटरी भूपेंद्र सिंह ने हमको पेपर में मृत्यु घोसित कर दिया है। बूढ़ी माँ ने यहभी बताया है कि हमारे पास कोई औलाद नही है हम बॉम्बे में अपने पति के साथ जीवन यापन करते थे कुछ समय बाद पति की भी मौत हो गयी बाद में मैं चम्पा देवी ने अपनी जमीन को बैनामा कर दिया सेस जमीन को हड़पने की नीयत से चम्पा के जेठउत के लड़के व प्रधान की सह पर सिग्रेटरी ने सारे कागजात में मृत्यु घोषित कर दिया है। जब बूढ़ी माँ चम्पा ने परिवार की नकल 15,05,2022 प्राप्त किया तो सारा पोल खुल गया और इतना ही नही बूढ़ी माँ ने यह बहु बताया कि उपजिलाधिकारी मार्टिन गंज को भी पत्रक दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई थी अधिकारी गढ़ टाल मटोल करते हुवे बिधवा सहारा बूढ़ी औरत कक गोल गोल घुमाते रहे जब हार गईं बूढ़ी माँ ने जिलाधिकारी आजमगढ़ का दरवाजा खटखटाया है। देखना यह है कि जिलाधिकारी द्वारा क्या कार्यवाही होती है या उपजिलाधिकारी की तरह ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: गोपालपुर प्रधान की प्रताड़ना से ऊबकर पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी से न्याय की गुहार

Wed Nov 30 , 2022
प्रधान की प्रताड़ना से ऊबकर पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी से न्याय की गुहार आजमगढ़ ब्लॉक मेंहनगर के गोपालपुर गांव का एक मामला सामने आया है जहाँ प्रधान की मनमानी रवैये से ऊबकर पीड़ित प्रार्थी हरिश्चन्द्र चौहान ने आजमगढ़ जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया है। प्रार्थी हरिश्चन्द्र चौहान ने प्रधान पर आरोप […]

You May Like

Breaking News

advertisement