भू-समाधान कैंप में प्राप्त आवेदनों का एक माह में निष्पादन का जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को दिया निर्देश

भू-समाधान कैंप में प्राप्त आवेदनों का एक माह में निष्पादन का जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को दिया निर्देश

आवेदकों से मिलकर जिलाधिकारी ने प्राप्त किया फीडबैक,लोगों ने कैम्प लगाकर सुनवाई करने पर खुशी प्रकट की और प्रशासन के इस कदम की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया

हाजीपुर(वैशाली)जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष की अध्यक्षता में वैशाली समाहरणालय परिसर हाजीपुर में भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों की सुनवाई के लिए एक दिवसीय भू-समाधान कैम्प का आयोजन किया गया।इस कैम्प में जिला के सभी अंचलों से बड़ी संख्या में लोग आकर लिखित रूप में अपनी शिकायतों का आवेदन दिये।कैम्प में साढ़े पाँच सौ आवेदन प्राप्त हुए जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा राजस्व प्रशाखा के संबंधित सभी पदाधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों पर नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।इस कैम्प में जमाबंदी सुधार,दाखिल-खारिज, जबरन दखल कब्जा,मापी,पर्चा, अतिक्रमण एवं अन्य मामलों से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए।सभी आवेदनों को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में भी इन्ट्री करा देने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अब आवेदक को दुबारा बुलाने की जरूरत नहीं है।प्राप्त आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारी को बुलाकर,बिना बाधा के निष्पादन कराना है।आज के कैम्प के लिए 11:00 बजे से समय निर्धारित किया गया था परन्तु लोगों की कतार 10 बजे से ही लगनी शुरू हो गयी थी।पहले रजिस्ट्रेशन के लिए एक काउण्टर बनाया गया था लेकिन लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तीन और काउण्टर बढ़ाया गया।रजिस्ट्रेशन काउण्टर पर आवेदन देने के बाद उसमें पर्ची लगाकर संबंधित अंचल को भेजा जाता था।अंचल से जरूरी जानकारी सहित यह आवेदन जिलाधिकारी के समक्ष रखा जाता था जहाँ फरियादी अपनी बात भी रख रहे थे।इसके बाद जिलाधिकारी के जरूरी निर्देश के साथ आवेदन अपर समाहर्त्ता के माध्यम से राजस्व शाखा को भेजा जा रहा था।क्षेत्र से आये लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर उनके बैठने एवं पेयजल की व्यवस्था करायी गयी थी।बाद में मीडिया साक्षात्कार में जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा जन शिकायतों के समाधान के लिए कई तरह का पहल शुरू किया गया है।अपना पंचायत अपना प्रशासन, प्रशासन आपके द्वार,भू-दस्तावेजों का डीजीटाइजेशन,त्रुटि पूर्ण जमाबंदियों की सुधार जैसे महत्वपूर्ण कार्य किया गया है।जिलाधिकारी ने बताया कि लगभग 9 लाख 90 हजार त्रुटिपूर्ण जमाबंदियों की सुधार करायी गयी है जिसका नतीजा यह रहा कि आज के कैम्प में परिमार्जन के मामले बहुत कम प्राप्त हुए हैं।उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार को थानों पर भूमि विवाद के निष्पादन के लिए कैम्प लगाये जा रहें है।लोगों से फीडबैक प्राप्त कर आज जिला स्तर पर यह कैम्प लगाया गया है।जिसमें अपर समाहर्त्ता,जिला पीजीआरओ,सभी एसडीओ,डीसीएलआर,अंचलाधिकारी उपस्थित हुए।इन्हें एक माह में प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न,शिक्षकों ने सीखे शिक्षण के गुर

Thu Dec 1 , 2022
तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न,शिक्षकों ने सीखे शिक्षण के गुर हाजीपुर(वैशाली)सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा तीन दिवसीय गैर आवासीय सेल्फ एस्टीम बेस्ड लाइफ स्किल्स प्रोग्राम उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय एकारा हाजीपुर,वैशाली में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।जिसमें आधा फ़ुल के 6 कारनामे कॉमिक बुक मिला।जिसके तहत आज के बदलते परिवेश में […]

You May Like

Breaking News

advertisement