बरेली: खाने में मांस फेंकने की थाने में नहीं हुई सुनवाई कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज

खाने में मांस फेंकने की थाने में नहीं हुई सुनवाई कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज
बरेली : सी बी गंज के गॉव खड़ुऊआ में सरकारी आसरा आवास कालौनी में ही भूतल बाले कमरे में रह रहे सुधीर ने कहा कि दूसरे समुदाय के राहिल पुञ अरशद ,राजू पुञ नामालूम,राहिल की मॉ आदि दूसरी मंजिल पर रह रहे हैं जिनके हौंसले इतने बुलंद हैं की हमारे नीचे भूतल के मकान पर पक रहे खाने में भैंसें के मीट व मांस की हड्डी नीेचे फेंकते रहते है तथा विरोध करने परएक राय होकर घर में घुसकर मारपीट पर अमादा हो जाते हैं और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गन्दी -गन्दी गालियॉ देते है। जिसके आतंक की वजह से काफी परेशानी झेलने को मजबूर हैं ।जिसकी लिखित शिकायत थाने व समस्त अधिकारियों से की गई । लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तथा फिर न्यायलय (कोर्ट )की शरण ली । जिसके बाद आज कोर्ट में प्रार्थनापञ दिया जिसका संञान लेकर न्यायलय ने थाना सी़ बी गंज पुलिस को तत्काल मुकदम्मा दर्ज करने का आदेश दिया ।वहीं कोर्ट का आदेश मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक ने घर में घुसकरमारपीट व जाति सूचक शब्दों व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदम्मा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।वहीं सुधीर ने बताया कि 16 सितम्बर को भी इन गैर समुदाय के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर कहा धर्म परिवर्तन कर लो और हमारे समुदाय के हो जाओ और भैंसे आदि का मीट खाओ। तब हम लोग तुम्हें परेशान नहीं करेंगे। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार नैन ने बताया कि पूर्व में की गई शिकायत की कोई जानकारी नहीं हैं तथा मेरे पास कोई शिकायत भी नहीं आई है। कोर्ट के आदेश पर गंभीर धाराओं में मुकदम्मा दर्ज कर लिया है । जॉच की जायेगी जॉच में जो भी तथ्य व सबूत मिलेंगें।उसी के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज 6 दिसंबर मंगलवार को अजमेर रही

Tue Dec 6 , 2022
VV NEWS अजमेर ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अलीपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज 6 दिसंबर मंगलवार को अजमेर रही है । वे दरगाह जियारत के बाद पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर में दर्शन की। जिला प्रशासन की ओर से सीएम बनर्जी की यात्रा को लेकर पूर्ण तैयारियां रही। एडीएम सिटी […]

You May Like

Breaking News

advertisement