मेहनगर खेवसीपुर में डीएम के गठन टीम पर जिलाविकास अधिकारी ने बिंदुवार किया जांच

मेहनगर खेवसीपुर में डीएम के गठन टीम पर जिलाविकास अधिकारी ने बिंदुवार किया जांच

मेहनगर विकास खण्ड़ ग्राम पंचायत खेवसीपुर में विकास कार्य को लेकर प्रिंस यादव पुत्र चन्द्रभान यादव,सभाजीत राजभर,हरिचन्द राम सहित दर्जनों ग्रामीण ने शपथ पत्र पर डीएम के यहां शिकायत दर्ज कराया था ।डीएम विशाल भारद्वाज ने गम्भीरता से लेते हुए टीम गठित करने का आदेश दिया। प्रिंस यादव ने इस आशय का शिकायत दर्ज कराया था कि ग्राम पंचायत बाबु की खजूरी के झगरहिया नाम की पोखरी ग्राम पंचायत खेवसीपुर के ग्राम प्रधान ने बीना खुदाई का भुगतान लिया है। इसी क्रम में एक बहा को नाम बदलकर तीन बार भुगतान प्रधान गीता यादव व सेक्रेटरी रामअवध यादव द्वारा मिली भगत करके लिया गया है। इसके बाद बकरी सेट व गौशाला भी मौके पर नही बनाया गया है भुगतान लिया गया है।गांव के पशुचर पोखरी खोदाई नही गई भुगतान लिया गया है,सभी का साक्ष्य शिकायत द्वारा दिया गया है । अनियमितता बरते जाने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। सरकारी धन के दुरु पयोग और घोटाले का मामला गांव वालों को नागवार लगा जिसकी शिकायत प्रशासन के उच्चाधिकारियों से की गई। टीम गठित पर बुधवार को शिकायत पर पहुंचे जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह व सहायक अभियंता मनोज कुमार सिंह , आरएस जेई देवेंद्र प्रताप,खंड विकास अधिकारी विकास शुक्ला,एडीओ पंचायत अनिल कुमार ने मामले की जांच किया। डीडीओ ने बताया कि मामले की जांच की गई और जांच उपरांत कई प्रकार की अनियमितता पाई गई है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>एनजीओ एक प्रयास टीम द्वारा सिविल अस्पताल फिरोजपुर में मरीजों के लिए निशुल्क गर्म दूध की सेवा शुरू की गई</em>

Fri Dec 9 , 2022
एनजीओ एक प्रयास टीम द्वारा सिविल अस्पताल फिरोजपुर में मरीजों के लिए निशुल्क गर्म दूध की सेवा शुरू की गई फिरोजपुर 09 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= फिरोजपुर में अच्छे समाजिक कार्यों के लिए अग्रसर एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज एक ओर अच्छा प्रयास शुरू किया गया। सर्वजीत […]

You May Like

Breaking News

advertisement