उत्तराखंड: नंद किशोर कपिल के निधन पर शोक,

राजकुमार केसरवानी

राज्य आंदोलनकारी नंद किशोर कपिल के निधन पर शोक
हल्द्वानी, राज्य आंदोलनकारी कर्मचारी नेता नंदकिशोर कपिल के निधन पर देबभूमि उद्योग व्यापार मंडल व राज्य आंदोलनकारीयों शोक प्रकट किया है,गुरुनानक मार्केट मैं शोक सभा कर कपिल को श्रद्धांजलि दी,इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी देबभूमि उद्योग व्यापार मंडल संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा नंदकिशोर कपिल हमेशा जन सेवा मैं तत्पर रहते थे वह देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक संरक्षक थे,राज्य आंदोलन मैं उनकी अहम भूमिका थी, कर्मचारी हितों के लिए अंतिम समय तक संघर्ष करते रहे,उन्होंने हमेशा राजनीति से ऊपर उठ कर काम किया,उनके निधन से राज्य ने एक अच्छा समाज सेवी खो दिया, दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा के लिए प्रार्थना की,
शोक सभा मैं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल, प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी,अजय कृष्ण गोयल,डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट,रमेश जोशी, जग मोहन चिलवाल,राजेंद्र खनवाल,केदार पलड़ीया,घनश्याम वर्मा,आफताब हुसैन, हरजीत चड्डा,जसपाल कोहली,हर्ष सिंह जलाल, एन बी गुणवंत,उमेश बेलवाल,योगेश कांडपाल,अशोक मोंगिया,आरिफ खान,राकेश अग्रवाल,भुवन दर्मवाल,हिमांशु मेर,दया कृष्ण शर्मा,राकेश बेलवाल,खीम सिंह बिष्ट,भास्कर सुयाल,रेवाधर बृजवासी,संदीप पाण्डेय,विनोद दानी,भुवन तिवारी,बृजमोहन सिजवाली,श्याम कृष्ण उप्रेती,देवेंद्र मेर,गीता दर्मवाल,आदि लोग सामिल थे,

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: पेपर लीक मामले में तीन और आरोपियों पर लगा गैंगस्टर,

Fri Dec 9 , 2022
सागर मलिक देहरादून :  यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने तीन और आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर लगा दी है। इससे पहले एसटीएफ की ओर से हाकम सिंह, केंद्रपाल व राजेश चौहान सहित 21 आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement