बरेली: योगी सरकार व्दारा मिट्टी खनन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध के बाद भी खनन माफियाओं के व्दारा बदसूरत खनन जारी शासन व प्रशासन मौन

योगी सरकार व्दारा मिट्टी खनन पर पूर्णतया प्रतिबन्ध के बाद भी खनन माफियाओं के व्दारा बदसूरत खनन जारी शासन व प्रशासन मौन
बरेली से संवाददाता( दीपक शर्मा)
बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र में अवैध रूप से खनन कर रही दो ट्रैक्टर ट्रालियों को मय जेसीबी के हल्का लेखपाल ने पकड़ लिया और थाना पर लाकर खड़ा कराया। वहीं इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भी दी।
थाना सीबीगंज क्षेत्र के हमीरपुर गांव में काफी समय से अवैध खनन चल रहा है। खनन माफिया मानकों से अलग हटकर कई कई फुट तक जेसीबी द्वारा मिट्टी को उठवा रहे हैं। मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां धड़ल्ले से बेखौफ होकर गांव देहात के साथ ही सीबीगंज हाईवे से भी गुजरती देखी जा सकती है। आज हल्का लेखपाल नरेश चंद्र गंगवार किसी कार्य से हमीरपुर गांव की तरफ जा रहे थे तो उन्हें मिट्टी से लदी दो ट्रैक्टर ट्राली और एक जेसीबी मिली। जब खनन के कागजात मांगे गए तो खनन माफिया कोई कागज नहीं दिखा सके। इस पर दोनों ट्रालियों को थाना सीबीगंज पर लाकर खड़ा करा दिया और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। बताया जाता है कि जेसीबी को छोड़ दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है। ग्रामीणों का कहना है की अवैध खनन में चल रही ट्रैक्टर ट्रालिओं के कारण कई हादसे हो चुके हैं। जिसमें कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं तथा कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन खनन माफियाओं का विरोध करने पर यह मारपीट पर उतारू हो जाते हैं और तरह तरह की धमकियां देते हैं। वहीं खनन माफिया थाना पुलिस व संबन्धित अधिकारियों को मोटी रकम देने की बात कहते हैं । वहीं खान विभाग के खान अधिकारी ने भी मिट्टी भरी खनन की पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्रालीयों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन: <em>शैक्षणिक संस्थाओं में दिलाई गई यातायात शपथ</em>

Fri Dec 9 , 2022
शैक्षणिक संस्थाओं में दिलाई गई यातायात शपथ रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच(जालौन)लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर सरकार के साथ साथ स्वयं सेवी संगठन एवं संस्थान लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाते हुए उन्हें यातायात नियमों का […]

You May Like

Breaking News

advertisement