राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में छात्राओं को नाक – कान से खून निकलने की प्राथमिक सहायता बारे बताया

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में छात्राओं को नाक – कान से खून निकलने की प्राथमिक सहायता बारे बताया।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में छात्राओं ने कविता पाठ किया एवं स्लोगन बनाए।

कुरुक्षेत्र, 28 दिसम्बर : राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आजकल विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिविर चलाए जा रहे हैं। इन शिविरों में विद्यार्थी अपने कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सामाजिक जागरूकता गतिविधियां भी कर रहे हैं। इन्हीं गतिविधियों में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर में योजना निर्धारित कर लक्ष्य गान किया गया। शिक्षिकाओं मीनू एवं सरोज ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत अपने जीवन के अनुभवों को बताते हुए जागरूक किया। इसी कड़ी में छात्राओं ने कविता पाठ किया एवं स्लोगन बनाए। शिविर के दौरान ही कार्यक्रम अधिकारी भावना के मार्गदर्शन में छात्राओं ने जहां श्रमदान किया वहीं छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के चलते नाक या कान से खून निकलने पर प्राथमिक सहायता बारे बताया गया। शिविर में छात्राओं ने वीर बाल दिवस भी मनाया। साथ ही स्वच्छता रैली भी छात्राओं द्वारा निकाली गई जिसे प्रधानाचार्य अश्वनी कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वयं सेवी छात्राओं ने उत्साह पूर्वक नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। शिविर में प्रधानाचार्य अश्वनी कौशिक एवं एस.एम.सी. प्रधान जलप्रदा ने स्टाफ के अन्य सदस्यों के साथ छात्राओं को दिए जाने वाले भोजन का निरीक्षण भी किया। भोजन की भरपूर प्रशंसा की।  
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की स्वयं सेविकाएं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इनरव्हील क्लब ने समझी मूक, बधिर एवं दृष्टिहीन विद्यार्थियों की समस्याएं

Wed Dec 28 , 2022
इनरव्हील क्लब ने समझी मूक, बधिर एवं दृष्टिहीन विद्यार्थियों की समस्याएं। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 इनरव्हील क्लब ने स्कूली बच्चों को ड्रेस एवं स्वेटर बांटे। कुरुक्षेत्र, 28 दिसम्बर : इनरव्हील क्लब कुरुक्षेत्र की नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी में जरूरतमंद बच्चों […]

You May Like

Breaking News

advertisement