प्रशासन की लापरवाही के चलते खनन माफियाओं की मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्राली ने ली इकलौते मासूम की जान बेखौफ खनन माफियाओं की ट्रैक्टर ट्राली ने कई की जानें ली हैं , जानकर भी प्रशासन बना अनजान

प्रशासन की लापरवाही के चलते खनन माफियाओं की मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्राली ने ली इकलौते मासूम की जान बेखौफ खनन माफियाओं की ट्रैक्टर ट्राली ने कई की जानें ली हैं , जानकर भी प्रशासन बना अनजान

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली से दबकर एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई । गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा । चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। हेल्पर को ग्रामीणों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। बच्चे ट्रैक्टर रोकने के लिए चीखते रहें मगर चालक ने उनकी एक नहीं सुनी।
घटना सांय लगभग करीब 7:30 सीबीगंज के गांव महेशपुरा में हुई । गांव में ही एक खाली प्लाट पर मिट्टी का पटान हो रहा था । जिसको किला थाना क्षेत्र के गांव रोठा निवासी ट्रैक्टर चालक नितेश यादव कर रहा था । ट्रैक्टर पर हेल्पर ओमेंद्र यादव भी था। बताते हैं कि ट्रैक्टर चालक ने प्लाट पर मिट्टी डालकर बिना पीछे देखे ही तेजी से ट्रैक्टर को बैक कर दिया। बच्चे सीखते रहे ट्रैक्टर को रोको मगर ट्रैक्टर चालक ने बच्चों की एक नहीं सुनी। ट्रैक्टर पर तेजी से डेक पर गाने भी चला रखे थे ।अनस (10) पुत्र इसराइल अपने अन्य साथी बच्चों के साथ अपने घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर से दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार पर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने हेल्पर ओमेंद्र यादव को पकड़ लिया ।पहले उसकी जमकर पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को भी अपने कब्जे में ले लिया। ट्रैक्टर रोठा गांव निवासी सरवन यादव पुत्र देवपाल का बताया जा रहा है। मृतक अनस चार बहन भाइयों में दूसरे नंबर का था ।सबसे बड़ी बहन मंत्सा उसके बाद मृतक अनस ,रिफा, अल्फेस है ।मृतक की मां सबा बानो है ।इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां का भी रो – रो कर बुरा हाल था । बताते हैं कि ट्रैक्टर चालक गांव में भी बहुत तेजी से ट्रैक्टर चलाता था । उस पर ही एक डैक लगा रखी थी। जिस पर तेजी से गाना बजाता था। जिसकी ग्रामीणों ने कई बार उससे शिकायत की मगर उसने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया । इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एक जुट होकर जमकर हंगामा काटा। उनका कहना था । कि किसी भी कीमत में गांव में खनन की ट्रैक्टर ट्राली नहीं चलने देंगे। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बेधड़क लापरवाही से मिट्टी खनन माफिया ऐसे ही कई मासूमों की जान ले चुके है। और महज चंद रूपये के लालच में अबैध मिट्टी खनन की सूचना देने पर भी लेखपाल से लेकर जिले पर बैठे समस्त अधिकारी कार्यवाही करने से बचने के लिए एक दूसरे को सूचना बताने की बात कहकर टाल देते हैं। जिसकी बजह से खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं और आये दिन ऐसे ही अबैध मिट्टी खनन की ट्रैक्टर ट्रालियॉ मासूमों व राहगीरों की जान लेती रहेंगी । इस हादसे को लेकर सी बी गंज के दर्जन भर गॉवों में अबैध मिट्टी खनन के खिलाफ कोई कठोर कानूनी कार्यवाही न होने से काफी रोष व्याप्त है। वहीं आरटीओ विभाग भी इन अवैध बेखौफ मिट्टी खनन की ट्रैक्टर ट्रालियों को नहीं पकडते हैं । वहीं थाना पुलिस भी खनन माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने को लेकर खनन विभाग की जिम्मेदारी बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं । और प्रशासन जान कर भी अनजान बना रहता है । जबकि मुख्यमंञी ने सत्ता में आते ही अबैध मिट्टी खनन पर पूर्णतया लगाम लगाने की बात कही थी लेकिन यहॉ जमीनी हकीकत कुछ और ही वयॉ कर रही है। और जिले का शासनिक व प्रशासिक अधिकारी भी भाजपा सरकार के मुख्य मंञी के आदेशों के बाबजूद भी अबैध खनन खनन पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं जिससे योगी सरकार की हर तरफ किरकिरी हो रही है।
अब देखना है कि जिले के आलाअधिकारी कब तक खबर का संञान लेकर बेखौफ हो रहे अवैध मिट्टी खनन को रोकने में कामयाब होते हैं । य फिर ऐसे ही अबैध मिट्टी खनन माफिया मासूमों की जानें लेते रहेगें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एसडीएम प्रत्युष पांडेय के कुशल नेतृत्व में जनपद की तहसील (सदर ) उत्तर - प्रदेश में बनी नम्बर वन

Sun Feb 5 , 2023
एसडीएम प्रत्युष पांडेय के कुशल नेतृत्व में जनपद की तहसील (सदर ) उत्तर – प्रदेश में बनी नम्बर वन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सदर तहसील के समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रत्युष पांडेय के नेतृत्व में जन शिकायतों को सुनकर निस्तारण किया गया। मुख्यमंत्री महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत […]

You May Like

Breaking News

advertisement