उत्तराखंड: भगत रविदास का प्रकाश पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया,

सेवा सिंह

श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया भगत रविदास जी का प्रकाश पर्व

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्ववाधान में बाबा दीप सिंह जी का जन्म दिन और सातवें गुरु श्री हरिराय साहिब जी व भगत रविदास जी का पावन प्रकाश पर्व कथा -कीर्तन के रूप में श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया l

  प्रात: नितनेम के पश्चात हज़ूरी रागी भाई चरणजीत सिंह जी ने आसा दी वार का शब्द "धनि धनि हमारे भाग घर आइआ पिरु मेरा" का गायन किया,गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के हजूरी रागी जत्था भाई गुरदियाल सिंह जी ने "निमख न बिसरउ तुम कउ हरि हरि सदा भजहु जगदीस" शब्दों का गायन किया। ज्ञानी शमशेर सिंह जी हैंड ग्रंथी ने कहा कि बाबा दीप सिंह जी ने अपने जीवन में गुरु गोविंद सिंह जी के उपदेश को पालते हुए अपने गांव के इलाकों व दमदमा साहिब में गुरु जी की शिक्षा का प्रचार किया, गुरु हरिराय साहिब जी ने किरतपुर में कुदरत की संभाल करते हुए 52 बाग लगवाऐ व बहुत बड़ा दवाखाना तैयार किया, भगत रविदास जी ने अपने जीवन में सच के मार्ग को अपनाया लोगों ने उन्हें छोटी जाति का कहा,पर भगत जी ने प्रभु की भगती नहीं छोड़ी,सभ को मिलकर प्रभु के गुण गायन का उपदेश दिया, भाई सतवंत सिंह जी हजूरी रागी जत्थे ने 'सगल भवन के नाइका इकु छिनु दरसु दिखाइ जी' का शब्द गायन किया,  कार्यक्रम में विशेष रूप से आऐ हुए भाई प्रीतम सिंह जी 'प्रीत' के जत्थे ने 'हउमै रोगु गइआ सुखु पाइआ धनु धनु गुरु हरि राइआ व  राम गुसईआ  जीअ के जीवना, मोहि न बिसारहु मैं जनु तेरा' आदि शब्दों का गायन किया।।आज ही बदले अपनी सेहत के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं कल्याण कोच गरिमा शर्मा एवं नीमरत शर्मा ने गुरद्वारा साहिब में शिविर लगा कर बताया कि अपना खान पान उम्र के हिसाब से बदले, बजन को कंट्रोल कैसे करना, शरीर कि साफ सफाई कैसे करनी चाहिए, घर बैठ कर किन किन तरीकों से कमाई की जा सकती है के उपाय बताये।। 




  भाई शमशेर सिंह जी ने सरबत के भले के लिए अरदास की,सरदार गुरबख्श सिंह राजन जी व सरदार गुलज़ार सिंह जी द्वारा संगतों को बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिवस और  गुरु हरिराय साहिब जी , भगत रविदास जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी गई, मंच का संचालन सरदार दविंदर सिंह भसीन जी द्वारा करते हुए  कहा कि हम सभी को ऐसे ही आपस मे प्रेम व श्रद्धा से गुरु साहिब जी व भगत साहब जी के प्रकाश पर्व मनाने चाहिए ताकि उनकी सिखाया को ज्यादा से ज्यादा बांटा जा सके ,आई संगत को प्रबंधक कमेटी की और से बधाई दी, कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर व प्रशाद ग्रहण किया।। 

इस अवसर पर सरदार गुरबख्श सिंह जी राजन अध्यक्ष गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सरदार गुलज़ार सिंह महासचिव,सरदार चरणजीत सिंह उपाध्यक्ष,सरदार देवेंद्र सिंह भसीन, गुरप्रीत सिंह जौली जी, राजिंदर सिंह राजा, सरदार सतनाम सिंह जी, सरदार अरविन्दर सिंह जी सरदार गुरदियाल सिंह जी, सरदार गुरनाम सिंह जी, सरदार हरपाल सिंह सरदार विजेयपाल सिंह जी, जसवंत सिंह सप्पल, अमरजीत सिंह जी आदि उपस्थित रहे।।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>श्री गुरु रविदास जी का 646वां जन्मदिवस बस्ती टैंंकां वाली स्थित रविदास मंदिर में धूमधाम से मनाया गया</em>

Sun Feb 5 , 2023
श्री गुरु रविदास जी का 646वां जन्मदिवस बस्ती टैंंकां वाली स्थित रविदास मंदिर में धूमधाम से मनाया गया फिरोजपुर 05 फरवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= गुरू रविदास को भक्ति काल से महान दार्शनिको में गिना जाता है । गुरू रविदास जी का 646वां जन्मदिसव माघ पूर्णिमा के दिन रविवार […]

You May Like

Breaking News

advertisement