पुलिस ने मुड़भेड़ में गौ तस्कर को दबोचा तथा दो तस्कर चकमा देकर हुए फरार
दीपक शर्मा (संवाददाता)
बरेली : गौकशी की हो रही घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। गत दिवस तड़के पुलिस ने एक तस्कर को मुड़भेड़ में गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे हैं ।
वहीं जिनकी तलाश में लगातार पुलिस दबिश दे रही थी । तीनों तस्कर गाय को खींच कर जंगल की ओर ले जा रहे थे ।तभी मिली जानकारी के मुताविक घटना गत दिवस सुबह लगभग 4 बजे की है ।बिथरी पुलिस की गश्त के दौरान पुरनापुर मोड़ पर तीन तीन युवक एक गौवंश को जबरन जंगल की तरफ ले जाते दिखाई दिए । पुलिस के मुताविक जैसे ही तीनों तस्करों की घेराबंदी शुरू की तभी उन लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी ।पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक तस्कर के पैर में गोली लग गई । पैर पर गोली लगने से तस्कर वहीं गिर गया ।जबकि उसके दोनों साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गये ।वहीं तस्कर ने बताया कि मैं भूड़ा गॉव थाना भोजीपुरा का रहने बाला हूं । और उसने कहा की वह गौकशी के लिए गोवंश को ले जा रहे थे । वहीं पुलिस को आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है । वहीं पुलिस ने बताया कि फरार दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। और जल्द ही दोनों फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जायेगा ।