उत्तराखंड: पत्रकारों के लंबित मामलों के निस्तारण की मांग की,

राजकुमार केसर वानी

नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने महा निर्देशक सूचना से अभिलंब समितियों की बैठक बुलाकर पत्रकारों के लंबित मामलों के निस्तारण की मांग की संवाददाता राजकुमार केसरवानीदेहरादून। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने महानिदेशक सूचना से उत्तराखण्ड पत्रकार कल्याण कोष एवं रामप्रसाद बहुगुणा पत्रकारिता पुरस्कार चयन समिति की समयबद्ध बैठक न बुलाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब समितियों की बैठक बुलाकर पत्रकारों के लंबित मामलों के निस्तारण की मांग की है।
नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने राज्य के महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी (आईएस) एवं अपर निदेशक आशिष त्रिपाठी के समक्ष लंबे समय से मृतक पत्रकारों के आश्रितों और स्व. रामप्रसाद बहुगुणा राज्यस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार के लिए चयन समिति की बैठक आयोजित न किये जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मृतक पत्रकारों को आर्थिक सहायता दिये जाने सहित राज्यस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार के आवेदन कई महिनों से लंबित पड़े हुए हैं। श्री भट्ट ने कहा कि बार-बार के अनुरोध के बावजूद लंबित मामलों का आज तक निस्तारण नहीं हुआ है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव को लिखित रूप से अवगत कराया है। कहा कि राज्य में पत्रकारों के हित और उनके कल्याण के सभी समितियों की समयबद्ध बैठक आयोजित कर सभी लंबित मामलों काा त्वरित निस्तारण किया जाना चाहिए।
महानिदेशक सूचना के आश्वासन दिया कि यथा शीघ्र समितियों की बैठक आयोजित कर पत्रकारों के रूके हुए मामलों को निपटाया जायेगा। यूनियन द्वारा उन्हें यूनियन की हाल में ही प्रकाशित संगठन की स्मारिका उत्तर पथ भी भेंट की गयी। इस मौके पर हरिद्वार के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पाल आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: पेपर लीक के आरोपी 184 अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर भेजे नोटिस,

Tue Apr 11 , 2023
सागर मलिक देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने सोमवार को मत्स्य निरीक्षक भर्ती का अटका हुआ रिजल्ट जारी कर दिया। आयोग ने पेपर लीक के आरोपी 184 अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया तो रद्द हुई तीन भर्तियों को दोबारा कराने के […]

You May Like

Breaking News

advertisement