जयराम संस्थाओं में श्री हनुमान जयंती का होगा भव्य आयोजन

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
जयराम संस्थाओं में होता है श्री हनुमान जयंती पर विशेष पूजन।
कुरुक्षेत्र, 9 अप्रैल : देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से भगवान श्री राम के परम भक्त वीर हनुमान के जन्मोत्सव पर 12 अप्रैल को कुरुक्षेत्र स्थित श्री जयराम विद्यापीठ सहित देश की सभी जयराम संस्थाओं में श्री हनुमान जयंती के अवसर पर विशेष पूजन होगा। कुरुक्षेत्र में श्री जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जयंती के अवसर पर विश्व शांति एवं सर्व कल्याण की कामना से जयराम संस्थाओं में श्री हनुमान जयंती पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। श्री हनुमान जयंती के कार्यक्रम को लेकर श्री जयराम संस्थाओं में भव्य तैयारी की जा रही है। सिंगला ने बताया कि परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में कुरुक्षेत्र जयराम विद्यापीठ में श्री हनुमान जयंती पर मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य मंदिर में पूजन एवं अनुष्ठान होगा। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को श्री हनुमान जयंती का मुख्य कार्यक्रम परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के सानिध्य में श्री जयराम अन्नक्षेत्र ट्रस्ट ऋषिकेश में होगा। साथ ही देव स्तुति एवं भजन संकीर्तन का कार्यक्रम भी होगा। 11 अप्रैल को अखंड रामायण पाठ का शुभारम्भ होगा एवं 12 अप्रैल को अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी। इसी अवसर पर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी द्वारा सवामणी भोग एवं आरती होगी। जिसमें देशभर से जयराम संस्थाओं से जुड़े यजमान तथा श्रद्धालु शामिल होंगे।
जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी।