आज़मगढ़: मोबाइल व पैसा चोरी करने वाला वाँछित अभियुक्त चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार

थाना तहबरपुर, आजमगढ़
मोबाइल व पैसा चोरी करने वाला वाँछित अभियुक्त चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार

  1. पूर्व की घटना/इतिहास का विवरणः- वादी श्री मधुमंगल साधु पुत्र अगनू गुप्ता ग्राम टाडाडिह थाना तरवा जनपद आजमगढ़ के लिखित तहरीर बावत दिनांक 11.04.2023 समय करीब 3.20 बजे सुबह ग्राम खाझेपुर का रहने वाला शुभम सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह नामक लड़का मेरी झोली से 2700 रुपया व एक मोबाइल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अं0स0 57/2023 धारा 379 भादवि की विवेचना उ0नि0 रामकृपाल सोनकर द्वारा सम्पादित की जा रही है।
    गिरफ्तारी का विवरणः- दिनांक 12.04.2023 को उ0नि0/विवेचक रामकृपाल सोनकर मय हमराह द्वारा खास सूचना पर अभियुक्त को ढढ़नी पुलिया के पास गिरफ्तारी किया गया जिसके कब्जे से चोरी की जीयो मोबाइल फोन छोटी की पैड कम्मोडिटी मोबाइल फोन F320B ब्लैक IMEI 350938651472216EAN तथा 2280/- रूपये बरामद हुए, बरामद मोबाइल फोन व बरामद रूपयो के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 IPC की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा जा रहा हैं।
    पंजीकृत अभियोग का विवरणः-
    1- मु0अ0स0 57/2023 धारा 379,411 भादवि थाना तहबरपुर, जनपद आजमगढ़
    आपराधिक इतिहासः-
  2. मु0अ0स0 57/2023 धारा 379,411 भादवि थाना तहबरपुर, आजमगढ़
  3. मु0अ0सं0 05/2023 धारा 379,411 भादवि थाना निजामाबाद, आजमगढ़
    गिरफ्तार अभियुक्तः- शुभम सिंह उर्फ भोलू पुत्र त्रिभुवन सिंह ग्राम खाझेपुर, थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
    गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
    1.उ0नि0 रामकृपाल सोनकर मय हमराह थाना तहबरपुर, जनपद आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: दहेज हत्या में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

Thu Apr 13 , 2023
थाना- तरवांदहेज हत्या में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार1.पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण (संक्षेप में)– दिनांक 10.04.23 को वादी श्री बालरूप वर्मा पुत्र स्व0 घुरहू वर्मा ग्राम गुरेहथा थाना मेहनगर जिला आजमगढ़ की लड़की मधु वर्मा की शादी ग्राम तरवा कटाई थाना तरवां जनपद आजमगढ़ में हुआ था । दि0 10.04.23 […]

You May Like

Breaking News

advertisement