बिहार: एयरपोर्ट निर्माण में हो रहे विलंब के मुद्दे पर ग्रीन पूर्णिया के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ ए के गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह से मुलाकात की

पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण में हो रहे विलंब के मुद्दे पर ग्रीन पूर्णिया के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ ए के गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह से मुलाकात की। डॉ एके गुप्ता ने मंत्री लेशी सिंह से सीधे तौर पर आगे बढ़कर पूर्णिया वासियों को हवाईअड्डा दिलाने में मदद करने का आग्रह किया। उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण में विलंब के कारणों का निपटारा कराने व बिडींग में पूर्णिया को शामिल कराने का निवेदन किया। मंत्री के साथ हुई इस बैठक में विस्तारपूर्वक एयरपोर्ट के हर मुद्दे पर चर्चा की गई। मंत्री लेशी सिंह ने एयरपोर्ट मुद्दे पर मुख्यमंत्री से विशेष रुप से मिलकर निर्माण कार्य हो रही देरी के सारे अवरोधों को दूर कराने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही पूर्णिया से दिल्ली के लिए एकमात्र ट्रेन सीमांचल एक्सप्रेस में पैंट्री कार के लिए भी पहल करने की बात कही। इस बैठक में तिवारी बाबा महाराज, डॉ ए के गुप्ता, डॉ एम के सिंह,रिटायर इनकम टैक्स ऑफिसर सुबोध रॉय,पंकज नायक,डॉ आलोक कुमार,वरीय अधिवक्ता दिलीप दीपक,श्रवण जेजानी, गौतम भौमिक,मनोहर दास, पिंकी गुप्ता,रविंद्र साह, दीपक अग्रवाल शामिल हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भ्रष्ट व काम नहीं करने वाले अधिकारियों के लिए पंचकूला में जगह नहीं

Thu Apr 13 , 2023
भ्रष्ट व काम नहीं करने वाले अधिकारियों के लिए पंचकूला में जगह नहीं। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने नगर निगम के अफसरों पर सख्ती दिखाई।शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर विशेष अभियान31 मई तक सभी 8 प्रमुख सड़कों-चौराहों पर लगेंगी […]

You May Like

Breaking News

advertisement