अंबेडकर जयंती पर व्याख्यानमाला का आयोजन सूर्यांश प्रांगण में

बाबा साहब के जीवन दर्शन पर होगा व्याख्यान

       जांजगीर-चांपा 14 अप्रैल 2023/ 14 अप्रैल आज भारतीय संविधान के निर्माता भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 132 वीं जयंती समारोह पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया है। सूर्यांश विद्यापीठ सूर्यांश, प्रांगण सिवनी (नैला) में आयोजित व्याख्यान माला का शुभारंभ प्रातः दस बजे से होगा जिसमें ए. आर. सूर्यवंशी, आर.एल. सूर्यवंशी, ताराचंद रत्नाकर, रामनारायण प्रधान, बी.पी. खरसन, सेवा निवृत्त प्राचार्य रेवा राम सूर्यवंशी, दुखु राम गोयल सहित अन्य वक्ताओं के द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित, कार्य एवं भारतीय के संविधान के निर्माण संबंधी प्रक्रिया पर व्याख्यान दिया जाएगा।

     प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्यांश प्रांगण में स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्पांजलि के पश्चात व्याख्यानमाला का शुभारंभ होगा। अंबेडकर जयंती समारोह में समाज में शिक्षा का द्वीप जलाकर ज्ञान के प्रकाश से प्रकाशित करने वाले पंच परमेश्वरों परम पूज्य सहसराम देव, मोहरसाय देव, मालिकराम देव, सखाराम देव एवं देवमन देव जी को भी पुष्पांजलि अर्पित कर स्मरण किया जाएगा। अंबेडकर जयंती समारोह में प्रांगण के साथ-साथ अपने निवास स्थानों से सहभागिता करने वाले बाबा साहब के सभी अनुयायी अपने घरों में रंगोलियां बनाकर व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा समाज में शिक्षा का अलख जगाने वाले महापुरुषों एवं पूर्वजों का स्मरण भी इस अवसर पर किया जाता है।

   उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि अंबेडकर जयंती समारोह का शुभारंभ प्रांगण में स्थित प्रतिमा में धूप-दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण करने के साथ होगा। इसके पश्चात व्याख्यानमाला में वक्ताओं का व्याख्यान होगा। प्रांगण के समारोह के साथ अपने घरों से सहभागिता करने वाले सभी अनुयायी अपने-अपने घरों में रंगोली बनाकर एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। 

     इस व्याख्यानमाला में सूर्यवंशी समाज के जांजगीर सक्ती कोरबा प्रक्षेत्र के सभी सतगंवा के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण सहभागिता करेंगे जिनमें विजय सूर्यवंशी, पुरी राम सूर्यवंशी, लक्ष्मण बनाफर, जगजीवन राम, भगवान दास करियारे, विश्वनाथ गढ़ेवाल, हेतराम सूर्यवंशी, धनपत खरे, संजय रत्नाकर, हरदेव टंडन, शिव प्रधान, शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी, रमेश दास खड्ग, मोहरसाय खरसन, संजय पैगवार, देव कुमार सूर्यवंशी, सरदेश लदेर, संजय लसार, रमेश सूर्यवंशी, कन्हैया सूर्यवंशी, सुमन कुमार लदेर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे।

     ज्ञात हो कि विगत वर्ष 2022 में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर “प्रतियोगी परीक्षा महामहोत्सव” का आयोजन किया गया था जिसमें “सिंबल ऑफ नॉलेज” बाबा साहब के जन्मदिवस पर सैकड़ों परीक्षार्थियों ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में सहभागिता किया था।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: श्रद्धा पूर्वक मनाई गई वैसाख महीने की संग्राद और खालसा साजना दिवस,

Fri Apr 14 , 2023
सेवा सिंह जी श्रद्धा पूर्वक मनाई गई वैसाख महीने की संग्राद एवं खालसा साजना दिवस भाई शमशेर सिंह जी ने सरबत के भले के लिए अरदास की,सरदार गुरबख्श सिंह राजन जी व सरदार गुलज़ार सिंह जी द्वारा संगतों को वैसाख महीने की संग्राद व खालसा साजना दिवस की बधाई दी……मंच […]

You May Like

Breaking News

advertisement