श्री सनातन धर्म प्रचार एवं वेलफेयर सोसाइटी की ओर से फिरोजपुर के सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को लेकर आचार्य स्वामी श्री राम जी द्वारा चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन

श्री सनातन धर्म प्रचार एवं वेलफेयर सोसाइटी की ओर से फिरोजपुर के सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को लेकर आचार्य स्वामी श्री राम जी द्वारा चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन

कथा के समापन पर सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सम्मान चिन्ह देकर किया गया सम्मान

फिरोजपुर 14 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

श्री सनातन धर्म प्रचार एवं वेलफेयर सोसायटी की ओर से फिरोजपुर के सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का बड़े ही हर्षोल्लास से समापन हो गया। वृंदावन से आए हुए आचार्य श्री राम जी ने अपने मुखारविंद से भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म की रासलीलाओं के आधार पर श्रद्धालुओं को कथा सुना कर मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने श्री रामचंद्र जी के चरित्र पर भी बखूबी रोशनी डाली। कथा में उन्होंने ऐसे भजन भी प्रस्तुत किए कि सैकड़ों श्रद्धालु परमार्थ भवन में झूमने को मजबूर हो गए। कथा में मातृशक्ति का भी भरपूर सहयोग रहा। कथा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को माथे पर टीका लगाकर ही अंदर जाने दिया जाता रहा। कथा की समाप्ति पर भगवान की आरती उतारी जाती, सभी को प्रसाद वितरण किया जाता रहा, उपरांत संस्था की ओर से सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। कथा के मुख्य संयोजक पंडित मनीष कुमार शर्मा, सुरिंदर अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, डॉ निर्मलजीत अरोड़ा,तथा राकेश अग्रवाल रहे। पंडित अश्वनी शर्मा सीटू ने मंच संचालक की ड्यूटी निभाई। पर्दे के पीछे भी सेवादारों की कमी नहीं रही। इंसानियत सेवादल के प्रधान रजिंदर शर्मा महामंत्री रमेश शर्मा की पूरी टीम ने जूतों की सेवा निभाई। प्रवीण तलवार, समन दीप साजन रमेश शर्मा, नवीन शर्मा, रमेश जैन, राम अवतार ने पंडाल के बाहर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए अपनी बखूबी ड्यूटी निभाई।

कथा की समाप्ति पर सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भगवान श्री कृष्ण जी के स्वरूप से सम्मानित किया गया। फिरोजपुर के गणमान्य अतिथि श्री धर्मपाल बंसल, अशोक गुप्ता, दविंदर बजाज,लालो हांडा, पीसी कुमार, डॉ: परमिंदर सीकरी, पृथ्वी पुगल, पंडित हरिराम खिंदड़ी, पंडित नरेश शर्मा, मुकेश गोयल, इत्यादि सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने कथा का लाभ प्राप्त किया। कलश यात्रा की वापसी पर आचार्य स्वामी राम जी ने मातृशक्ति को सिरोपे भेंट कर उनकी विदाई की। संजोगकों ने आए हुए सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: जय भारत सत्याग्रह चौपाल का आयोजन किया गया,

Sat Apr 15 , 2023
राजकुमार केसर वानी जय भारत सत्याग्रह चौपाल के कार्यक्रम तहत हल्द्वानी महा नगर के वार्ड 48 और वार्ड 5 9 मे चौपाल का आयोजन संवाददाता राजकुमार केसरवानी हल्द्वानी जय भारत सत्याग्रह चौपाल कार्यक्रम के तहत हल्द्वानी महानगर के वार्ड 48 (मल्ली बमौरी) और वार्ड 59 (तल्ली बमौरी) में चौपाल का […]

You May Like

Breaking News

advertisement