आज़मगढ़: श्री चंद शेखर ट्रस्ट पर सुंदरकांड के बाद केक काटकर मनाया गया प्रदेश के मुख्यमंत्री का 51 वां जन्मदिन


🌍 सुंदर पाठ पढ़कर सबने की सीएम के दीर्घायु होने की कामना,
🌍 योगी के नेतृत्व में विकास पथ पर अग्रसर है उत्तर प्रदेश
यशवंत
जहानागंज आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्म दिवस पर श्री चंद्रशेखर जी स्मारक ट्रस्ट रामपुर में पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह के नेतृत्व में सोमवार को सुबह 5:00 से सुंदरकांड का पाठ किया गया जिसका हवन पूजन करीब 8:00 बजे समाप्त हुआ उसके तुरंत बाद एमएलसी यशवंत सिंह एवं नवनिर्वाचित एमएलसी विक्रांत सिंह रिशु रानीपुर के पूर्व प्रमुख अरुण सिंह सठियांव के पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह जहानागंज प्रमुख रमेश कनौजिया ने केक काटकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की ।केक काटते ही समर्थकों ने योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए और सभी ने उनके दीर्घायु जीवन की कामना की इस अवसर पर एमएलसी यशवंत सिंह ने कहा योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज विकास के पथ पर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और हमें इस बात को कहते हुए फक्र की अनुभूति होती है कि आज उत्तर प्रदेश की नकल भारतवर्ष लेकर विदेशों तक के लोग करने की कोशिश कर रहे हैं उत्तर प्रदेश में जिस तरह माफिया राज का खात्मा करते सरकार ने शांति व्यवस्था कायम करने के साथ सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ कार्य किया है उससे प्रदेश के लोग योगी जी के कार्यों के मुरीद हो चुके है आज सभी समर्थकों ने सुंदर पाठ करके ईश्वर से यह कामना किया है योगी जी को ईश्वर और सशक्त करें उन्हें इतनी ताकत दे जुआ विरोधियों का मुंह तोड़ जवाब देते हुए प्रदेश का चतुर्दस विकास करने में सफल हो इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रबंधक बृजेश कांदू अध्यक्ष प्रियंबदा सिंह कोषाध्यक्ष लालबाहादुर सिंह लालू सुनील सिंह बल्लू श्री राम सिंह उदयशंकर चौरसिया अशोक पांडेय धर्मेंद्र सिंह झब्लू विजयबहादुर सिंह ओमप्रकाश सिंह विजयकुमार सिंह भक्कु चंचल चौबे अतुल चौबे बंटी यादव पंकज पासवान अनिल सिंह शिवप्रकाश चौबे सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे गायाक रवि पांडेय ने सोहर तथा अन्य मोहक गीतों से सबका मन मोहा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: गुरु हरगोबिंद साहिब का प्रकाश पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया,

Mon Jun 5 , 2023
सेवा सिंह श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुरु हरगोबिन्द साहिब जी का प्रकाश पर्व प्रात: नितनेम के पश्चात भाई चरणजीत सिंह जी हजूरी रागी जत्थे ने आसा की वार का शब्द” जंमिआ पूत भगत गोविंद का, प्रगटिआ सभ महि लिखिआ धुर का” गायन किया,सेवक बावा परिवार की तरफ से रखें हुए […]

You May Like

advertisement