आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर अल्पसंख्यक और ओबीसी समाज के तमाम लोग कांग्रेस से जुड़ रहे-मनोज कुमार गौतम

आजमगढ़ 10 अगस्त 2023 मिशन 2024 में जुटी कांग्रेस लगातार दलित और अल्पसंख्यक नेताओं को अपने पाले में जोड़ने में लगी हुयी है। आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे सपा नेता नैलू खान एवं राजदेव यादव ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज कुमार गौतम एवं ओबीसी विभाग की महासचिव रीता मौर्य की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया। जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कांग्रेस का चिन्ह प्रदान कर एवं माला पहना कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराया। महासचिव अजीत राय ने सदस्यता शुल्क लेकर उन्हें पावती उपलब्ध कराया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज कुमार गौतम ने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर अल्पसंख्यक और ओबीसी समाज के तमाम लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। देश समझ रहा है कि राहुल गांधी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो नफरत को समाप्त कर देश के सभी जाति धर्म के लोगो को एकसूत्र में बांध कर चलने का काम कर सकते हैं। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत नैलू खान ने कहा राहुल गांधी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो सभी धर्मों और वर्गों के लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम करते हैं। मैं उनके भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर कांग्रेस की सस्ता ग्रहण कर रहा हूं। इस मौके पर ने कांग्रेस में शामिल होने पर उन्हें बधाइयां दी। दूधनाथ यादव, जितेन्द्र मौर्य, योगेन्द्र मौर्य, राजेश मौर्य, मुल्ला गोंड, हिटलर खान, बृजेश यादव अहमद खान, निरहू यादव, अली खान, मंतू गोंड़, सुनील गोंड, मकसूद अंसारी सहित कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय, जगदम्बिका चतुर्वेदी, अशोक सिंह, शंभू शास्त्री ने सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी नेताओं को बधाई दी और कहा इन नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस और मजबूत हुयी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश: अंबेडकरनगर औद्योगिक विकास प्राधिकरण हेतु शासन में प्रस्ताव प्रेषित

Thu Aug 10 , 2023
अंबेडकरनगर औद्योगिक विकास प्राधिकरण हेतु शासन में प्रस्ताव प्रेषितअंबेडकर नगर 10 अगस्त,2023। माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी अविनाश सिंह के सराहनीय प्रयास द्वारा जनपद अंबेडकरनगर में औद्योगिक विकास प्राधिकरण की स्थापना के उद्देश्य से निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी तहसील क्षेत्र अकबरपुर के […]

You May Like

Breaking News

advertisement