पूर्णिया बिहार: पटना से पूर्णिया जा रही बस खड़े ट्रक से टकराई खलासी कि मौत कइ यात्री घायल

दिवाकर कुमार संस् धमदाहा ( पूर्णिया) : नेशनल हाईवे सरायगढ़ गांव के समीप मंगलवार की सुबह खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बस के टकरा जाने से बस के खलासी की मौत हो गई जबकि चालक सहित 10 से अधिक यात्री जख्मी हो बस पटना से पूर्णिया जा रही थी जख्मी यात्रियों को प्राथमिक उपचार हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया गया डाक्टर शाहनवाज आलम व गंभीर रूप से जख्मी अंकिता कुमारी दो यात्रियों को बाहर रेफर कर दिया वही मृतक खलासी अखिलेश कुमार उम्र 32 पुत्र लक्ष्मी राय पटना जिला के बाढ़ स्थित नवादा के रहने वाला था तथा मूल रूप से पूर्णिया जिले के सरसी थाना क्षेत्र चम्पावती के रहने वाला है हादसा की खबर मिलते ही भपटियाही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ओर क्षतिग्रस्त कामाख्या ट्रेवल्स बस को हाईवे से अलग हटवा कर परिचालन शुरू करवाया दुर्घटना स्थल के अगल-बगल के लोगों ने बताया की करीब एक सप्ताह पूर्व उसी जगह पर दो ट्रक की टक्कर हो गई थी ट्रक के बस से टकराते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई कई यात्री बस से निचे उतरकर जहा तंहा चले गए बस में सवार यात्री जिनमें अंकिता कुमारी चम्पावती निवासी उम्र 45 साल तन्वी 25 जो कटिहार जिले के काढ़ागोला बरारी के रहने वाली है जया देवी 65 सिराजपूर निवासी श्याम कुमार मंडल 35 पटना के रहनेवाले है संतोष कुमार मेहता 25 पूनम देवी 60 शमीम अख्तर 50 वर्ष और हित नारायण मेहता 65 सभी को सीएससी लाया सरागढ़ भपटियाही लाया गया जिसमें कुछ लोग पूर्णिया के रहने वाले हैं और कुछ पटना के रहने वाले हैं

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्व-सैनिक अधिकार रक्षक महासंघ (पंजी) द्वारा निकाली गई तिरंगा बाइक रैली

Tue Aug 15 , 2023
पूर्व-सैनिक अधिकार रक्षक महासंघ (पंजी) द्वारा निकाली गई तिरंगा बाइक रैली। हरियाणा समादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 दिल्ली : आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पूर्व-सैनिक अधिकार रक्षक महासंघ (पंजी) संगठन ने निहाल कॉलोनी […]

You May Like

Breaking News

advertisement