आज़मगढ़: आजमगढ़ दूसरे दिन हरिहरपुर कजरी महोत्सव का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

आजमगढ़ जिला प्रशासन व जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद आजमगढ़ के तत्वाधान में प्रा0वि0 हरिहरपुर आजमगढ़ में आयोजित 3 दिवसीय (दिनांक 19, 20 व 21 अगस्त 2023) हरिहरपुर कजरी महोत्सव-2023 के आज दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर हरिहरपुर के कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना एवं बाल कलाकारों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई। इसी के साथ ही बाल कलाकारों द्वारा कजरी, अनिल मिश्र, खरपत्तू यादव ‘सांवला’, बिन्दू प्रकाश पाण्डेय, सनी मिश्रा, भागवत यादव, अमित पाण्डेय, गंगा गुंजन द्वारा गायन, पंकज द्वारा कजरी गायन, बंटी वर्मा द्वारा गायन, रियो वर्ड एकेडमी, लालगंज आजमगढ़ के छात्र/छात्राओं द्वारा सामूहिक कजरी गायन, अंजनी मिश्र द्वारा कजरी, अमृत मिश्र, राकेश श्रीवास्तव व त्रिपुरारी प्रसाद, पंकज मिश्र द्वारा गायन, योगेश मिश्र द्वारा भजन, विरेन्द्र मिश्र द्वारा लोकगीत, पण्डित रामप्रकाश मिश्र व डॉ0 मनोज मिश्र, हिमांशु मिश्र, संतोश मिश्र द्वारा गायन, राजकुमार तिवारी द्वारा दादरा, आराधना सिंह द्वारा गायन एवं अनुमेहा गुप्ता द्वारा कजरी गायन की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर श्री विजय विक्रम सिंह पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी श्री रुपेश गुप्ता, एसडीएम निजामाबाद श्री प्रेमचंद मौर्य, एसडीएम सदर श्री ज्ञानचंद गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे, जिला सूचना अधिकारी श्री अशोक कुमार, खंड विकास अधिकारी पल्हनी सहित सम्बंधित अधिकारीगण एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। बाइट अजय मिश्र

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

करोड़ो की सौगात के साथ डॉ. डहरिया ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण

Mon Aug 21 , 2023
जांजगीर-चाम्पा -21-08-2023/- 15 अगस्त को नगर आगमन के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने अपने पूर्व प्रवास के दौरान नैला के वार्ड क्र.-4 एवं वार्ड 5 के लिये सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन हेतु राशि आबंटित की थी, जिसका लोकार्पण सैकड़ों की तादाद में उपस्थित वार्डवासियों के साथ किया। कार्यक्रम […]

You May Like

Breaking News

advertisement