करोड़ो की सौगात के साथ डॉ. डहरिया ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण

जांजगीर-चाम्पा -21-08-2023/- 15 अगस्त को नगर आगमन के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने अपने पूर्व प्रवास के दौरान नैला के वार्ड क्र.-4 एवं वार्ड 5 के लिये सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन हेतु राशि आबंटित की थी, जिसका लोकार्पण सैकड़ों की तादाद में उपस्थित वार्डवासियों के साथ किया। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर डॉ. डहरिया का एल्डरमेन रफीक सिद्धिकी की अगुवाई में वार्ड पार्षद श्रीमती भगवंतीन यादव एवं श्रीमती आबिदा बेगम के साथ वार्डवासियों ने ढ़ोल ताशे और आतिशीबाजी के साथ गर्म जोशि से स्वागत किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल द्वारा साल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट की। अपने उद्बोधन में शिवकुमार डहरिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नगरीय क्षेत्रों में विकास की गंगा बह रही है। यही वजह है कि नगरीय निकाय मंत्रालय को राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कार प्राप्त हुये है। इस दौरान रफीक सिद्धिकी द्वारा जूना तालाब के किनारे उद्यान निर्माण हेतु राशि की मांग की गई। जिसे सहर्स से स्वीकार करते हुये मंत्री द्वारा तत्काल 25 लाख रू. की राषि स्वीकृत की गई। इसके अतिरिक्त सरदार पटेल बालोद्यान के लिये 58 लाख रू. वार्ड क्र.-1 में सामुदायिक भवन के लिये 15 लाख रू., वार्ड 12, 13, 4 व 9 में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10-10 लाख रू. मुस्लिम मोहल्ले में निर्मित सामुदायिक भवन उन्नयन के लिये 18 लाख रू. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर उद्यान निर्माण हेतु 25 लाख रू., सतनामी मोहल्ले में सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख रू., वार्ड क्र.-4 में बोर खनन सहित मुक्तिधाम नैला से लेकर गिन्नी पेट्रोल पम्प तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 50 लाख रू. लागत से बनाये जाने की घोषणा की गई। नगरवासियों ने डॉ. शिवकुमार डहरिया द्वारा नगर विकास के लिये लगातार दी जा रही राशि के लिये आभार ज्ञापित किया है। कार्यक्रम का संचालन जनाब रफीक सिद्धिकी ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, दिनेश शर्मा, अजा आयोग के सदस्य रमेश पैगवार, ब्यास कश्यप, हरप्रसाद साहू, सभापति विवेक सिसोदिया व रामबिलास राठौर, श्रीमती ज्योतिकिशन कश्यप, उत्तम पाटले, पूर्व पार्षद अरमान खान, शहबाज खान, राजा सिद्धिकी, एल्डरमेन कालू अग्रवाल, राजा खान, खुद्दूश खान, सफीक खान, शिवरीनारायण से मनोज तिवारी, श्रीमती अंजली तिवारी, संतोश शर्मा, अजय दिव्य, शिशिर द्विवेदी, कमलेश सिंह ठाकुर, अहमद रजा, जफीर सिद्धिकी, जिसान सिद्धिकी, तौफिक अली, अनवर खान, उमरदिन मनिहार, अहमद सलाम खान, आसिफ रजा, बाबूलाल सेन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्या ज्योति जागृती संस्थान द्वारा श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी डॉक्टर सर्वेश्वर जी ने भगवान शिव जी के बारे में विस्तार से अवगत कराया

Mon Aug 21 , 2023
दिव्या ज्योति जागृती संस्थान द्वारा श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी डॉक्टर सर्वेश्वर जी ने भगवान शिव जी के बारे में विस्तार से अवगत कराया फिरोजपुर 21 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा शंकर कॉलोनी के पुष्प वाटिका पार्क में शिव आराधन कार्यक्रम का […]

You May Like

Breaking News

advertisement