बिहार: सूबे में लगातार हो रही पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार और हत्या की बढ़ती घटना को देखते हुए पूर्णिया के पत्रकार एकजुट होकर पूर्णिया प्रेस क्लब के तत्वाधान में अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना

पूर्णिया। सूबे में लगातार हो रही पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार और हत्या की बढ़ती घटना को देखते हुए पूर्णिया के पत्रकार एकजुट होकर पूर्णिया प्रेस क्लब के तत्वाधान में अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना पर बैठे। धरना में पत्रकारों के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। पूर्णिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में धरना कार्यक्रम प्रारंभ किया गया एवं मंच का संचालन पूर्णिया प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष प्रवीण भदौरिया ने की। अलग-अलग राजनीतिक दल से आए जनप्रतिनिधियों ने पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमला, हत्या व दुर्व्यवहार की निंदा किए। पत्रकारों द्वारा किए जा रहे मुख्य मांग में पत्रकार सुरक्षा कानून अन्य राज्यों की तर्ज पर बिहार में भी लागू हो। धरना के उपरांत पूर्णिया प्रेस क्लब का शिष्ठ मंडल महामहिम राज्यपाल के नाम की 14 सूत्री मांग पत्र डीएम को सौंपा। जिनमें पूर्णिया प्रेस क्लब का मुख्य मांग है,अररिया के पत्रकार विमल कुमार यादव के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तारी हो, मृतक के परिजन को प्रशासन पूर्ण सुरक्षा प्रदान करें,बिहार सरकार मृतक के परिजन को 50 लाख रुपया की सहायता राशि शीघ्र प्रदान कराए।इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए। इसके अलावा पूर्णिया में बनकर तैयार प्रेस क्लब भवन को अभिलंब पूर्णिया प्रेस क्लब को सौंप दिया जाए ,छत्तीसगढ़ के समान बिहार में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें,राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर पत्रकार संरक्षण आयोग का गठन किया जाए, आयोग के गठन से पत्रकारों को संवैधानिक संरक्षण मिल पाएगा। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों का कोटा समाप्त करें।बिहार के सभी ग्रामीण, प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तरीय स्वतंत्र पत्रकारों के निगरानी में एक कमेटी का गठन किया जाए।पत्रकारों के कल्याण के लिए सरकार जिला स्तर पर पत्रकार राहत कोष का गठन करें ताकि आपदा स्थिति में हत्या, दुर्घटना गंभीर रूप से बीमार होने पर तत्काल उन्हें मदद मिल सके। सभी प्रखंड एवं अनुमंडल मुख्यालय में शीघ्र मीडिया सेंटर खोला जाए ,जहां से पत्रकार संवाद कर सके।पत्रकारों को सरकार सस्ते दर पर कैमरा लैपटॉप मोबाइल एवं मोटरसाइकिल के लिए बैंक से ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराए। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार द्वारा संचालित बिहार के सभी टोल टैक्स से पत्रकारों के वाहनों को टैक्स मुक्त कराया जाए। जिले के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारों की सूची संबंधित थाना को उपलब्ध कराई जाए। पत्रकारों के विरुद्ध कोई भी व्यक्ति थाना में आवेदन देते हैं तो इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए इसके बाद ही कार्रवाई हो। मांग पत्र सौंपने के बाद पूर्णिया जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने अपने अस्तर से शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि इन मांग पत्र को आगे माननीय राज्यपाल तक पहुंचाया जाएगा और जिला स्तर पर जो भी पत्रकारों की मांग है उस पर भी जल्द विचार की जाएगी। धरणा को सफल बनाने में जिला के सभी पत्रकारों की हम भूमिका रही। जिसमें मुख्य रूप से पूर्णिया प्रेस क्लब के संरक्षक दीपक कुमार दीपू, वरीय सदस्य अशोक कुमार अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष प्रवीण भदौरिया सचिन मोहित पंडित महासचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार लट, शरद साह, अमित रंजन, अमित सिंह, रामाकांत सिंह मोहम्मद अल्फाज, विशाल कुमार, सफी अलम, नियाज अहमद, पवन सिंह, राजी बालम, रवि गुप्ता राजीव कुमार, माताबुल हसन भूषण कुमार, धीरज कुमार, नीरज कुमार सोहेब, नितेश कुमार, आशीष मेहता, शंकर पोद्दार, विक्रम कुमार झा की रही। कार्यक्रम के अंत में धरना में उपस्थित हुए सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह व समस्त पदाधिकारी गण कांग्रेस नेता एस एम झा, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, अधिवक्ता सह समाजसेवी दिलीप कुमार दीपक अधिवक्ता सह समाजसेवी अरुण भास्कर, जाप नेता राजेश यादव आदि ने अध्यक्ष मिथिलेश सिंह को धन्यवाद दिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: नीलकंठ मार्ग पर खैर खाल के पास भारी भूस्खलन,

Mon Aug 21 , 2023
सागर मलिक देहरादून : ऋषिकेश नीलकंठ मार्ग पर खैर खाल के भूस्खलन के चलते वाहनों की आवाजाही रोकी दी गई है। प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। बारिश के चलते जगह-जगह सड़कें बंद हो रही है। हाईवे के भी बार-बार बाधित होने का सिलसिला जारी है। ऐसे में यात्रियों […]

You May Like

Breaking News

advertisement