कपिध्वज व पंचमुखी हनुमान की महिमा जान समाज में आई जागरूकता

कपिध्वज व पंचमुखी हनुमान की महिमा जान समाज में आई जागरूकता

युवा बच्चों को श्री हनुमान चालीसा वितरण व घर घर पंचमुखी हनुमान स्थापित रहें अपने घरों में कपिध्वज संस्था सदस्य

फ़िरोज़पुर 17 सितम्बर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता} –

निरंतर जानसमाज में सनातन धर्म के संस्कृति व संस्कारों का प्रचार कर रहें अमृत वेला प्रभात सोसायटी नें बस्ती टेंकावाली स्थित सनातन धर्म में हुईं आदित्य वाहिनी की बैठक में मन्दिर कमेटी मास्टर सत्यपाल शर्मा जी को पंचमुखी हनुमान देकर सम्मानित किया व सभी संस्थाओं से सदस्यों नें जगत गुरु शंकराचार्य के फ़िरोज़पुर आगमन पर भव्य स्वागत की योजना बनाई,अमृत वेला संस्था लग्न मेहनत व धर्म के प्रति प्रगाड़ श्रद्धा अब रंग ला रही है, देखने में आ रहा है अब परिवार अपने बच्चों के जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ व अन्य मांगलिक कार्यों पर सोसायटी सदस्यों से सम्पर्क कर भजन सत्संग व नगर में प्रभात फेरी निकाल रहें है,कारण निष्काम भाव लेकर पूर्ण श्रद्धा से सुबह अमृत वेले परिवार सहित बैठ के भजन सिमरण करना परमात्मा का यशगान करना संस्था सदस्यों का अनुशासन नियम व श्रद्धा सर्वोपरि का एक आदबुद्ध नजारा देख समाज व युवा प्रभावित हों रहें है, सोसायटी के धर्म के प्रति इतने कम समय में कार्यों को देख हर तरफ़ सराहना हों संस्था पदाधिकारी राजेश सचदेवा, विप्पन उप्पल,राजेश वासुदेवा, लोकेश तलवाड़, पुरषोत्तम चावला, चेयरमैन नरेश शर्मा व अन्य संस्था सदस्यों का विशेष योगदान है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: स्मैक तस्कर गिरफ्तार,

Sun Sep 17 , 2023
जफर अंसारी लालकुआं क्षेत्र में बढ़ते अवैध नशे के कारोबार को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा पुलिस को दी गई चेतावनी के बाद हरकत में आई लालकुआं पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस को 17.92 ग्राम स्मैक बरामद हुई है बजार में उक्त स्मैक […]

You May Like

Breaking News

advertisement