मनाई जाएगी बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती, संगठनों ने घर -घर मोमबत्ती, दीपक जलाने का लिया संकल्प

आज मनाई जाएगी बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती, संगठनों ने घर -घर मोमबत्ती, दीपक जलाने का लिया संकल्प

लालगंज /आजमगढ़ 13 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वॉ जयंती 14 अप्रैल को बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। जिले में आचार संहिता लागू होने के कारण उनके अनुयायियों ने परमिशन लेकर जगह-जगह तैयारी में जुट गए हैं, वही चुनावी माहौल को देखते हुए राजनीतिक दल के नेता भी कार्यक्रम में भाग लेकर लुभावने वादा करेंगे। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव की अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को हर साल मनाई जाती है। जिसमें तमाम संगठन, दलित संगठन के लोग अपने तरीके से तैयारी करते हैं। इस बार संगठन के लोगों ने ऐलान किया है कि बाबा साहब के अनुयायी अपने घरों में मोमबत्ती,दीपक जलाकर जन्मदिन की खुशहाली मनाएंगे। 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती के अवसर पर शासन प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं। 14 अप्रैल को शराब की दुकान बंद रहेगी। अगर शराब की दुकान खुली पाई गई तो उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।शासन का अनुमान है कि आचार संहिता लागू है चुनावी माहौल चल रहा है। इस दौरान कोई उपद्रवी माहौल खराब करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि बाबा साहब संविधान निर्माण में उनकी बड़ी भूमिका रही है।इसलिए उनको लोग संविधान निर्माता भी कहते हैं। हर साल की भांति इस बार भी उनकी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। आजमगढ़ से लेकर लालगंज क्षेत्र तक अंबेडकर जुलूस की तैयारियां जोरों पर चल रही है। प्रशासन भी कर सुरक्षा व्यवस्था किया हुआ है। लोगो का कहना है कि बाबा साहब हर साल की बात इस साल बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। भारत के इतिहास में अहम शख्सियत रहे डॉक्टर अंबेडकर एक न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक भी थे।जिन्होंने अछूतो यानी दलितों के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने और महिलाओं और श्रमिकों को अधिकार दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। अंबेडकर जयंती के मौके पर देशभर के तमाम संस्थानो में अवकाश रहता है।भीम जयंती को समानता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है दरअसल अंबेडकर ने अपने पूरे जीवन में समानता की वकालत की और कानून की नजर में सभी भारतीय नागरिकों के साथ उचित व्यवहार पर जोर दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आजमगढ़: बिजली का तार टूट कर गिरने से लगी आग 4 बीघा गेहूं जलकर हुआ खाक

Sun Apr 14 , 2024
मेहनगर आजमगढ़: बिजली का तार टूट कर गिरने से लगी आग 4 बीघा गेहूं जलकर हुआ खाक मेंहनगर के खरिहानी बजार के विशुनपुरा गांव में रात्रि बारह बजे के करीब बिजली का तार टूटकर गिरने से आग लग गई जिसमे विशुनपुरा निवासी दीपक सिंह का लगभग चार बीघा गेहूं जलकर […]

You May Like

Breaking News

advertisement