वरिष्ठ पुलिसवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को शराब का सेवन करने तथा आपस में गाली-गलौज करने के तथ्य सामने आने पर किया तत्काल सस्पेंड जांच शुरू

अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को शराब का सेवन करने तथा आपस में गाली-गलौज करने के तथ्य सामने आने पर किया तत्काल सस्पेंड जांच शुरू

दीपक शर्मा(संवाददाता)

बरेली : दिनांक 19.11.2023 को 1.आरक्षी 172 तरुण कुमार, 2.आरक्षी 3477 बॉबी कुमार , 3.आरक्षी 301 कृष्ण देशवाल, 4.आरक्षी 3495 दीपक कुमार नियुक्ति थाना आंवला जनपद बरेली एवं 5.आरक्षी 336 महेन्द्र कुमार नियुक्ति थाना विशारतगंज जनपद बरेली द्वारा आपस में गाली गलौज व मारपीट करने के तथ्य/आरोप संज्ञान में आने, आरक्षी तरुण कुमार , आरक्षी बॉबी कुमार ,आरक्षी महेन्द्र कुमार के नशे में होने पर मेडीकल परीक्षण कराये जाने पर शराब का सेवन किया जाना पाया गया, प्रतिदिन शराब पीने के आदी होने, गाली गलौज करने की आदत बन जाना एवं पुलिस विभाग की छवि धूमिल करके अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य कर कर्तव्यपालन के प्रति घोर लापरवाही,अनुशासनहीनता, उदण्डता, स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय देने के कारण उक्त सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया। उक्त प्रकरण की प्रारम्भिक जाँच क्षेत्राधिकारी फरीदपुर,बरेली को आवंटित की गयी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

क्षेत्र स्तरीय भारत विकास परिषद की प्रतियोगिता में रुहेलखंड पूर्वी प्रांत की टीम को मिला चौथा स्थान

Mon Nov 20 , 2023
क्षेत्र स्तरीय भारत विकास परिषद की प्रतियोगिता में रुहेलखंड पूर्वी प्रांत की टीम को मिला चौथा स्थान। दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : क्षेत्र स्तरीय भारत विकास परिषद की प्रतियोगिता में रोहिलखंड पूर्वी प्रांत की टीम को मिला चौथा स्थान। भारत विकास परिषद रोहिलखंड पूर्वी प्रांत के प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी […]

You May Like

advertisement