श्रेष्ठ नागरिकों के साथ ही सामाजिक समानता ही हमारा एकमात्र लक्ष्य

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : राष्ट्रीय सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद के रोहिलखंड पूर्व प्रांत की एक दिवसीय प्रांतीय कार्यशाला ज्ञानोदय एवं प्रांतीय दायित्व ग्रहण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुब्लिश ने दीप प्रज्वलन करके किया। कार्यशाला में प्रांत की सभी 11 शाखाओं ( बरेली, बदायूं, पीलीभीत) के प्रतिनिधियों / दायित्वधारीगण के पंजीकरण के साथ क्षेत्रीय दायित्वधारीगण की सहभागिता व गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यशाला के प्रारंभ में प्रांतीय कार्यकारिणी को पद एवं दायित्व की शपथ दिलाई गई।
क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलिश ने इस कार्यशाला में सत्र 2024-25 में प्रांत एवं शाखा स्तर पर होने वाले विभिन्न सेवा, संस्कार , संपर्क एवं महिला सहभागिता के कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत विचार–विमर्श व चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार शाखा व प्रांत स्तर पर परिषद के प्रकल्पों का क्रियान्वयन करते हुए समाज के वंचित वर्ग की सेवा एवं नई पीढ़ी में भारतीय संस्कृति व संस्कारों को जागृत कर राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया जाए।
संचालन कर रहे राहुल यदुवंशी ने अवगत कराया कि भारत विकास परिषद के उद्देश्य, लक्ष्य व दर्शन, परिषद की बैठकों व कार्यक्रमों में प्रोटोकॉल तथा परिषद की सांगठनिक व्यवस्था, नियम व विनियम, सेवा, समग्र ग्राम विकास एवं ग्रामीण स्वास्थ्य, सेवा बस्ती, कौशल विकास, बालिका विकास, 10 निर्धन परिवार – आत्मनिर्भर, एनीमिया मुक्त भारत व सुपोषण, रोग जांच लैब, विकलांग सहायता, वनवासी सहायता, रक्तदान, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता व प्रौढ़ शिक्षा), शाखा अध्यक्ष, सचिव, वित्त सचिव एवं अन्य शाखा दायित्वधारियों की प्रभावी भूमिका तथा प्रवास, संस्कार प्रकल्प – राष्ट्रीय समूहगान, भारत को जानो, गुरुवंदन – छात्र अभिनंदन, बाल संस्कार, परिवार संस्कार, महिला सहभागिता प्रकल्प, वित्तीय अनुशासन आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गयाकार्यक्रम में क्षेत्रीय दायित्वधारीगण नरेन्द्र अरोड़ा आरके गुप्ता, श्रीमती पाला मेहता, विशिष्ट अतिथि कर्नल पुरुषोत्तम सिंह, प्रांतीय दायित्वधारीगण डॉ.पंकज शर्मा, दिनेश चंद्र पंत, श्रीमती ज्योति खुराना, श्रीमती गीता शर्मा, डा.अनिल सक्सेना, एसके कपूर, श्रीमती हनी अग्रवाल, प्रभात सक्सेना, कुलवीर सिंह, हिमांशु छाबड़ा, विपिन कुमार एवं जिला संयोजक संजय नेगी, राखी गंगवार, पंकज शर्मा, हरनंदन यदुवंशी, पंकज अग्रवाल, संजीव शर्मा, हरीश कातिब, सुरेन्द्र सिंह गुर्जर, श्रीमती गुड्डी सिंह, गुरुदेव, सौरभ सक्सेना, मनिंदरजीत कौर, रामाशंकर, एसके सिंह, राजेश कुमारी यादव, केबी अग्रवाल, शमा गुप्ता, उमेश चंद्र, अजय शर्मा, हर्षवर्धन, कृष्णा सहित सभी शाखाओं के दायित्वधारीगण की भी गरिमामय उपस्थिति रही।
आथित्य शाखा नाथ नगरी के द्वारा समस्त कार्यक्रम की व्यवस्था की गई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मातेश्वरी अहिल्या बाई होल्कर जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम का भुता स्वयंवर बारात घर में हुआ आयोजित

Sun Jun 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम शेफर्ड टाइगर फोर्स के तत्वावधान में स्वयंवर बारात घर भुता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांतीय अध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम, निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष […]

You May Like

Breaking News

advertisement