कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद होम आइसोलेट किये गए दूल्हे

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद होम आइसोलेट किये गए दूल्हे के निकाह मोबाइल फ़ोन के जरिये आन लाइन करवाया गया जिला में आठ अप्रैल को हुए इस अनोखे विवाह के बाद सभी यही कह रहे है कि “कोरोना न जाने क्या क्या करवाएगा”। कोटला रनसू में रहने वाले मनीर का निकाह पनासा बंधार की रहने वाली रजिया बीबी के साथ तय हुआ था शिवखोड़ी ट्रैक पर घोड़ा चलाने वाले मनीर को टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया शादी की तारीख नहीं बदलने का फैसला हुआ तो आन लाइन निकाह करवाने का फैसला हुआ। शादी में लड़के वालों की तरफ से चालीस लोग शामिल हुए जिनकी आवभगत की गई। बाद में मनीर व रजिया बीबी ने ऑनलाइन फ़ोन कॉल के जरिये शादी का कबूलनामा किया। निकाह सम्पन्न होने के बाद रजिया को रनसू में उनकी मौसी के घर भेजा गया है। मनीर की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद रजिया अपने ससुराल में जाएगी।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मामला शहर में ट्रैफिक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह की ओर से चलाए गए अभियान का

Sat Apr 10 , 2021
मामला शहर में ट्रैफिक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह की ओर से चलाए गए अभियान कामोगा 9 अप्रैल(शालीन शर्मा, जिला संवाददाता, मोगा) – ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम अधिकारियों की टीम के साथ सड़क के किनारों पर करवाई निशानदेही करवा दी है। अब अगर कोई दुकानदार एंक्रोचमेंट करने का प्रयास […]

You May Like

Breaking News

advertisement