आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 7 मई को होने बाले चुनाव स्थलों के विद्यालयों की खिड़की पर जाली लगाने के लिए शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से बजट की मांग की

दीपक शर्मा जिला (संवाददाता)

बरेली : परिषदीय विद्यालय में 7
मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि मतदान केंद्र पर बूथ वाले कक्षों की खिड़कियों में जाली लगाई जाए जिससे पोलिंग पार्टी का मच्छरों से बचाव किया जा सके। इसको लेकर जनपद के तमाम शिक्षक संगठन अब जिला प्रशासन से खिड़कियों पर लगने वाली जाली पर आने वाले खर्चें की मांग करने लगे है। इसी को लेकर जहाँ एक तरफ पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी बरेली रविंद्र कुमार को पत्र लिखकर इन खिड़कियों पर जाली लगवाने के लिए बजट जारी करने की मांग की है वहीं यूटा के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार को ज्ञापन देकर खिड़कियों पर मच्छरों से बचाव के लिए लगने वाली जाली के लिए अतिरिक्त होने वाले खर्चे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया है। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ विनोद शर्मा ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि सत्र 2023-24 के दौरान विद्यालय को जो कंपोजिट ग्रांट प्राप्त हुई थी उसका उपभोग 31 मार्च 2024 तक किया जा चुका है विद्यालय के पास अब किसी भी प्रकार की कोई धनराशि शेष नहीं है ऐसी स्थिति में इन खिड़कियों पर जाली लगाने के कार्य में जो भी खर्च आएगा उसको शिक्षक को ही देय करना होगा। कहीं ना कहीं यह है शिक्षक पर अतिरिक्त वोझ डाला जा रहा है इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग से बजट जारी करना चाहिए। यूटा के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में यूटा कार्यकारिणी के सदस्यों ने जिला पंचायती राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार को ज्ञापन देते हुए उनसे अनुरोध किया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा लोकसभा चुनाव समीक्षा बैठक में मतदान केंद्र पर बने बूथ वाले कक्षा कक्ष की खिड़कियों पर मच्छरों से बचाव के लिए जाली लगवाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन शिक्षकों को सीमित मात्रा में स्कूल ग्रांट प्राप्त होती है जो की वित्तीय वर्ष पूरा होने पर सदुपयोग की जा चुकी है और इस समय विद्यालय स्तर पर किसी भी प्रकार की कोई भी धनराशि शेष नही है जिससे खिड़कियों पर जाली लगवाई जा सके। ऐसे में प्रधानाध्यापकों को खिड़कियों पर जाली लगवाने में परेशानी आ रही है इसके लिए बूथ वाले कक्षों पर पंचायत सचिव अथवा ग्राम प्रधान को अपने स्तर से जाली लगवाने के लिए आदेश जारी किये जाएं।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गत दिवस मंगलवार देश में चैत्र माह के नव दुर्गा उत्सव का हुआ शुभारंभ

Tue Apr 9 , 2024
गत दिवस मंगलवार देश में चैत्र माह के नव दुर्गा उत्सव का हुआ शुभारंभ दीपक शर्मा जिला (संवाददाता) बरेली : 9 अप्रैल 2024, यानी मंगलवार से देश में चैत्र माह के नव दुर्गा उत्सव का शुभारंभ हो गया। महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में पुरुषों ने नवरात्रि के पहले दिन […]

You May Like

Breaking News

advertisement