जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु डिस्पैच/प्राप्ति स्थल परसाखेड़ा में निर्धारित की गयी पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसभा सामान्य भाषा 2024 हेतु डिस्पैच /प्राप्ति स्थल परसाखेड़ा में पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था का लिया जाएगा । 1-पार्किंग संख्या- P1
डिस्पैच स्थल राज्य भन्डारागार निगम गोदाम एवं डी0पी0एस0 स्कूल के पीछे का मैदान
विधानसभा क्षेत्र 120 भोजीपुरा एवं 121 नवाबगंज
इस स्थल पर दिनांक 5/6 मई 2024 को विधान सभा क्षेत्र 120 भोजीपुरा एवं 121 नवाबगंज की मतदान पार्टियों को ले जाने वाले भारी वाहन/बस तथा सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट के हल्के वाहन खडे होंगे। वाहन पोलिंग पार्टियों को लेकर पार्किग स्थल से उत्तर की ओर निकलने वाले रोड से पुलिस अधीक्षक अपराध के कार्यालय के बगल से बडे बाईपास पर बायीं ओर मुड़कर झुमका तिराहा से यू टर्न लेकर अपने-अपने मतदान स्थलों के लिए रवाना होंगें । मतदान के उपरान्त उपरोक्त वाहन उसी रास्ते से मतदान पार्टियों को लेकर पार्किग स्थल पर आएंगे।
नोट- पोलिंग पार्टियों के निजी वाहन इसी स्थल में नियत स्थान पर खड़े होंगे।
2-पार्किंग संख्या- P2
डिस्पैच स्थल राज्य भन्डारागार निगम गोदाम प्रथम के सामने बरेली रामपुर रोड के दक्षिण स्थित खाली खेत विधान सभा क्षेत्र-122 फरीदपुर,123 बिथरी चैनपुर व 126 ऑवला
इस स्थल पर दिनांक 5/6 मई 2024 को उपरोक्त तीनों  विधान सभाओं की मतदान पार्टियों को ले जाने वाली बसें तथा सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट के हल्के वाहन खडे़ होंगे। पोलिंग पार्टियों को लेकर पार्किग स्थल से मुख्य सडक पर आकर दाहिने मुड़कर बरेली की तरफ से अपने-अपने विधान सभा क्षेत्र के लिए रवाना होंगे। मतदान उपरान्त इसी मार्ग से वापस आयेंगे तथा मतदान पार्टियों को पार्किग स्थल पर उतारेंगे।
नोट- पोलिंग पार्टियों के निजी वाहन इसी स्थल में नियत स्थान पर खड़े होंगे।
3-पार्किंग संख्या- P3
यू0पी0एस0आई0डी0सी0 पार्क (बी0एल0एग्रो प्रबन्धित) विधान सभा क्षेत्र 124 एवं 125 कैण्ट इस स्थल पर दिनांक 06 मई 2024 को उपरोक्त विधान सभाओं की मतदान पार्टियों को ले जाने वाली बसें तथा सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट के हल्के वाहन खड़े होंगे। डिस्पैच स्थल के निकट दोनों विधानसभाओं हेतु नियत पिकअप स्थल से पार्किंग स्थल तक प्रत्येक विधानसभा हेतु लगे 10-10 हल्के वाहन मतदान पार्टियों को लेकर बसों तक जायेंगे। तत्पश्चात वाहन पोलिंग पार्टियों को लेकर पार्क के उत्तर गेट से निकलकर रोड नम्बर-1 व रोड नंबर-2 से होते हुए मुख्य मार्ग पर आकर बरेली की ओर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना होगें तथा मतदान के उपरान्त उपरोक्तानुसार वापस आयेंगे।
नोट-  पोलिंग पार्टियों के निजी वाहन पार्क के ठीक सामने रोड के पूर्व खाली खेत में खड़े होंगे।
4-पार्किंग संख्या- P4
मुकुंद इंटरनेशनल स्कूल का मैदान विधानसभा क्षेत्र-119 मीरगंज
इस स्थल पर दिनांक 5/6 मई 2024 को मतदान पार्टियों को ले जाने वाले भारी वाहन/बस तथा सेक्टर /जोनल मजिस्ट्रेट के हल्के वाहन मुकुंद इंटरनेशनल स्कूल भवन के मैदान में खड़े होंगे। रोड नंबर-4 के सामने पिकअप स्थल से 10 हल्के वाहन पोलिंग पार्टियां लेकर पार्किंग स्थल तक आयेंगे। यहॉ से पोलिंग पार्टी लेकर बसें दिल्ली रोड पर झुमका तिराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगी तथा मतदान के उपरान्त उसी प्रकार उपरोक्त रूट से वापस आएंगी।
नोट-पोलिंग पार्टियों के निजी वाहन निकट स्थित पी0सी0एफ0 गोदाम तथा सामने स्थित डी0पी0एस के परिसर के मैदान में खड़े होंगे।
अन्य पार्किंग
1.P5 डी0पी0एस0 स्कूल परिसर स्थित पार्किंग में मीरगंज विधानसभा में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के वाहन खड़े होंगे।
2.P6 उपरोक्त के अतिरिक्त परसाखेडा रोड नम्बर-3 स्थित प्लाट संख्या- बी 49-50 मेहसन्स केयर लि0 के परिसर में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के वाहन खड़े होंगे।
3.P7 रोड नं0-3 प्लाट संख्या-बी 51 में निर्वाचन ड्यूटी पर लगे कार्मिकों के वाहन खडे होंगे।
4.P8 कोका कोला प्लांट के उत्तर स्थित राज्य भण्डारागार के गोदाम संख्या-3 में वरिष्ठ अधिकारियों के वाहन खड़े होंगे।
5.P9 रोड नम्बर-04 स्थित रिसीविंग/प्राप्ति स्थल के उत्तर स्थित परिसर में मा0 प्रेक्षकगणों के वाहन खड़े होंगे।
मतदान उपरान्त बसों के आगमन की मार्ग व्यवस्था
ड्राप बैरियर नम्बर-1 124 बरेली व 125 कैण्ट विधान सभा की बसें बरेली शहर की ओर से रामपुर रोड से आयेंगी परसाखेडा औद्योगिक क्षेत्र में रोड नम्बर-1 पर दाहिने तरफ मुड़कर बी0एल0 एग्रो पार्क पार्किंग स्थल में मतदान पार्टियों को उतारेंगी वहॉ से पूर्व की भॉति सभी पार्टियॉ हल्के वाहनों से प्राप्ति स्थल (वेयर हाउस) तक जायेंगी तथा मतदान सामग्री जमा करेंगी। इस बैरियर से आगे रामपुर रोड पर केवल 122 फरीदपुर, 123 बिथरीचैनपुर व 126 ऑवला की बसें जाएंगी जो पार्किंग नम्बर-2 में खड़ी होंगी।
ड्राप बैरियर नम्बर-2 बैरियर नम्बर-2 से सभी हल्के वाहन/मोटरसाईकिल दाहिनें रोड़ नम्बर 3 पर मुड़ जायेंगे। निर्वाचन ड्यूटी स्टाफ व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के हल्के वाहन रोड नम्बर-3 पर स्थित चिन्हित पार्किग P5 और P6 में खडे़ होंगे।
ड्राप बैरियर नम्बर-3 रोड नम्बर 3 पर बैरियर-3 पार करते हुए मात्र वरिष्ठ अधिकारियों के वाहन रोड नम्बर-03 पर सीधे जायेंगे। तथा आगे जाकर राज्य भन्डारागार निगम तृतीय गोदाम के उत्तर गेट से घुसकर परिसर में पार्क होंगे। बैरियर-3 के आगे वरिष्ठ अधिकारियों के वाहन को छोड़कर कोई अन्य वाहन नही जायेंगा।
स्थाई बैरियर नंबर-4 रोड नंबर-4 से पहले बरेली की ओर से आगे कोई वाहन नहीं जायेगा सिर्फ पैदल मतदान कार्मिक डिस्पैच/प्राप्ति स्थल तक जायेंगे ।
स्थाई बैरियर नम्बर-5 मुकुंद इंटरनेशनल स्कूल के गेट से बरेली की तरफ कोई वाहन नहीं जायेगा। बैरियर नम्बर-4 के निकट मीरगंज विधानसभा हेतु पिकअप स्थल पर मतदान पार्टियों को मुकुन्द इंटरनेशनल स्कूल पार्किंग P4 तक लाने ले जाने  हेतु 10 हल्के वाहन खड़े होंगे।
नोटः- मीरगंज विधानसभा हेतु हल्के वाहन तथा आवश्यक सुविधाओं यथा पेय जल, मोबाईल शौचालय इत्यादि के लिये वाहन डिस्पैच से एक दिन पूर्व कोका कोला प्लांट के उत्तर रोड पर स्थित बैरियर पार करते हुए डिस्पैच स्थल तक आ जाएंगे, जिसके बाद कोका कोला प्लांट के पास स्थित बैरियर बंद कर दिया जायेगा।
कोई भी वाहन किसी भी दशा में रोड पर पार्क नहीं किया जायेगा।
पिकअप प्वाइंट
पिकअप प्वाइंट नम्बर-1 बैरियर नम्बर बी0-7 के उत्तर राज्य भण्डार निगम में कैण्ट विधान सभा हेतु छोटे पिक अप वाहन खडे होंगे।
पिकअप प्वाइंट नंबर- 2  बैरियर नम्बर-बी0-6 के पूरब में कोका कोला प्लांट के उत्तर रोड पर बरेली सिटी विधान विधान सभा के छोटे पिक अप वाहन खडे होंगे। पिकअप प्वाइंट नंबर-3 बैरियर नम्बर-4 के पूर्व रोड पर मीरगंज विधानसभा हेतु छोटे पिक अप वाहन खडे होंगे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 7 मई को होने बाले चुनाव स्थलों के विद्यालयों की खिड़की पर जाली लगाने के लिए शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से बजट की मांग की

Tue Apr 9 , 2024
दीपक शर्मा जिला (संवाददाता) बरेली : परिषदीय विद्यालय में 7मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि मतदान केंद्र पर बूथ वाले कक्षों की खिड़कियों में जाली लगाई जाए जिससे पोलिंग पार्टी का मच्छरों से बचाव किया […]

You May Like

Breaking News

advertisement