कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता
बदायूँ : 13 जून। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि प्रमख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के पत्र के क्रम में बाढ़/ अतिवृष्टि की आपदा से निपटने हेतु बचाव एवं राहत कार्यों के प्रबन्धन के सम्बन्ध में बाढ़ के दौरान जनहानि, पशुहानि, एवं कृषि फसलों की क्षति, राहत सामग्री जैसे ड्राई राशन, कपड़े, बर्तन, पानी की बोतलें, कम्बल, तिरपाल, जरीकेन, सेनेटरी नैपकिन, दवाईयों आदि के योजनाबद्ध ढंग से वितरण किये जाने, राहत सामग्री का लाभ अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त हो इसके दृष्टिगत जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। यह सामग्री का लाभ अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त हो इसके दृष्टिगत जनपद स्तर पर 21 नोडल अधिकारियों नामित किया गया है।
18 जून को होगा एक दिवसीय पफैसिलिटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम
बदायूँ : 13 जून। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण बदायूँ ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत बिसौली, सहसवान, बिल्सी, गुन्नौर और बदायूँ के समस्त प्रत्याशियों को जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि 04 जून 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना का कार्य पूर्ण हो चुका है। भारत निर्वाचन आयोग के पत्र के अनुसार राजनैतिक दलों के अभ्यथियों के द्वारा निर्वाचन के परिणामों की घोषणा के 30 दिन के भीतर आंशिक निर्वाचन व्यय प्रस्तुत करने एवं अपने प्रारूप लेखा विवरणियों / रिपोटों के साथ तैयार होकर आने हेतु निर्देशित किया गया है एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार संग्रह जनवरी, 2024 दस्तावेज 6-संस्करण 10 के (रिटर्निंग ऑफीसर के लिये जांच सूची के पैरा घ) निर्वाचनों के समाप्त होने के पश्चात् सभी अभ्यर्थियों/निर्वाचन एजेन्टों के लिये एवं लेखे प्राप्त करने के लिये परिनियोजित कार्मिक के लिये निर्वाचन खर्चों का लेखा प्रस्तुत करने की अन्तिम तारीख से पहले एक सप्ताह के अन्दर एक दिवसीय फैसिलिटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम की व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उन्होंने प्रत्याशियों से अनुरोध किया है कि स्वयं अथवा अपने अधिकृत एजेन्ट को 18 जून 2024 प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभागार, बदायूँ में एक दिवसीय पफैसिलिटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कराएं ।