एसडीम ने खंड विकास अधिकारी को सौपी जांच, तय हो जिम्मेदारी।
सगड़ी (आजमगढ़): उपजिला अधिकारी सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार ने अजमतगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत डीघवनिया में मनरेगा मजदूरों के बजाय जेसीबी से बनाए गए चकमार्ग के भुगतान को रोकने का निर्देश दिया तथा खंड विकास अधिकारी अजमतगढ़ जितेंद्र कुमार मिश्रा को इसकी जांच सौंपी है।
अजमतगढ़ ब्लॉक के डिधवनिया काजी गांव ग्राम सभा के दलपत पुरवा के दूधनाथ सिंह सहित कई लोगों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया कि मनरेगा के द्वारा गांव में चकरोड़ का निर्माण किया जाना था। लेकिन प्रधान ने मनमानी तरीके से रात में जेसीबी से मिट्टी उठाकर चकमार्ग का निर्माण कराया जो शासन की मनसा के विपरीत है। प्रधान ने मनरेगा मजदूरो का हक तो मारा ही मेरे खेत सहित कई अन्य लोगों के खेत से मिट्टी निकाल लिया है। जिससे धान की रोपाई बाधित होगी।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार कुमार गंगवार ने पूरे प्रकरण की जांच का दायित्व खंड विकास अधिकारी अजमतगढ़ को सौपा है साथ ही शिकायत सही पाए जाने पर भुगतान को रोकने का निर्देश दिया है।