दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सीबीगंज क्षेत्र के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अंतराष्ट्रीय योग सप्ताह का आयोजन स्वयं और समाज के लिए की थीम पर प्रारंभ किया गया । तथा इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा योग के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी गई एवं बताया गया कि योग हमारे जीवन में एक अनोखी क्रिया है, जिसके करने से हर तरह का तनाव तथा थकान तथा अनेक बीमारियों से निजात दिलाता है । आज के बदलते युग में उच्च रक्तचाप तथा मधुमेह जैसी बीमारियां अत्याधिक एवं भयानक रूप से बढ़ रही है, जिसका मुख्य कारण खान पान में असंतुलित आहार तथा सुबह को योग न करने की वजह से बढ़ रही है ।और ये ऐसी बीमारियां है ,जो की एक बार शरीर में हो गई, फिर दोबारा ठीक नहीं की जा सकती है। इसलिए हमें हमेशा आहार संतुलित तथा सुबह का व्यायाम तथा योग हमेशा करते रहना चाहिए। तथा यह एक अनोखी पहल है, जो आज के दौर में हो रही ।अनेकों ऐसी बीमारियों से मुक्ति दिलाता है, जिनका इलाज लगभग असम्भव है । और अगर है तो बहुत ही महंगा है, चूंकि यह योग सप्ताह है अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सी बी गंज की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त स्टाफ द्वारा आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है । तथा जगह – जगह जाकर योगाभ्यास किया जा रहा है, एवं जनता को इसके करने के तरीके तथा लाभों के बारे में भी बताया जा रहा है। तथा इस अवसर पर हिरदेश कुमार, वंदना चौहान एवं सरस्वती आदि का विशेष सहयोग रहा ।