आजमगढ़:रात्रि में हुई मारपीट ,सुबह इलाज के दौरान एक व्यक्ति की हुई मौत
वैशवारा न्यूज जय शर्मा ब्यूरो चीफ आज़मगढ़
आजमगढ़।गंभीरपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र के मंहगू पुर गांव में दो पक्ष में मारपीट हो गई जिसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। बताते चलेकि शनिवार की रात्रि में लगभग 11:00 बजे घर के बग़ल में वीरेंद्र उर्फ राम बृक्ष पुत्र तेरस पेशाब कर रहे थे कि दूसरे पक्ष के लोग ने गाली गलौज देने लगे ,विवाद होने पर इसी बीच बीरेंद्र उर्फ राम बृक्ष को चन्द्रशेखर व उनके लोगों ने लाठी, डंडे व धारदार हथियारों से हमला बोल दिया,बाद में पहुंचे प्रदुम कुमार 24 वर्ष पुत्र रामवृक्ष, रामवृक्ष उर्फ बिरेंदर 55 वर्ष पुत्र तेरस, दीपक 18 वर्ष पुत्र रामवृक्ष, राजेंद्र 60 वर्ष पुत्र तेरस बारी-बारी से मारपीट कर घायल कर दिया। आनन फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रादुम की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। रविवार की सुबह इलाज के दौरान प्रदुम की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के महगू पुर गांव निवासी राजेंद्र व चंद्रशेखर के परिवार में औरतों के विवाद को लेकर 1 वर्ष पूर्व झगड़ा हुई थी, जिसको लेकर दोनों पक्ष में मनमुटाव चल रहा था । शनिवार की रात्रि लगभग 11:00 बजे पेशाब के बहाने राजेंद्र व चंद्रशेखर के परिवार के लोग आपस मे लाठी डंडा से हमला कर दिए । घटना के बाद मृतक के बड़े पिता सुरेंद्र ने अपने ही पट्टीदार मनोज ,राजू ,चंद्रशेखर पुत्र पुनवासी, मोहित, सोहित पुत्र मनोज तथा चंदन पुत्र चंद्रशेखर के खिलाफ गंभीरपुर थाने में नाम के तहरीर दिया है।