विवाह के एक माह के अन्दर दहेज की सूची उपलब्ध कराएं

कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़

बदायूं दहेज प्रतिषेध अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी, अभय कुमार द्वारा जानकारी दी गयी कि उपहार रूपी दहेज एक सामाजिक बुराई है, जिसके कारण समाज में महिलाओं के प्रति अकल्पनीय यातनाएँ और अपराध उत्पन्न हुए हैं तथा भारतीय वैवाहिक व्यवस्था प्रदूषित हुई है। उपहार रूपी दहेज शादी के समय दुल्हन के ससुराल वालों को लड़की के परिवार द्वारा नकद या वस्तु के रूप में किया जाने वाला भुगतान है।
बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी के द्वारा जनपद वासियों को अवगत कराया जाता है कि दहेज निषेध अधिनियम 1961 की नियमावली 1999 की धारा 10 में उल्लेख है कि विवाहों (पंजीकृत या अपंजीकृत) में पक्षकारों द्वारा उपहारों की सूची को प्रस्तुत करना किसी विवाह में पक्षकारों या माता पिता में से कोई या उनमें से किसी के द्वारा दहेज प्रतिषेध अधिकारी को विवाह के दिनांक के एक माह के भीतर उपलब्ध कराया जाना अति आवश्यक है। सूची को कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी कमरा नं० 129/124 विकास-भवन बदायूँ में उपलब्ध करा सकते हैं।

दहेज से सम्बन्धित किसी भी शिकायत दहेज प्रतिषेध अधिकारी / जिला प्रोवेशन अधिकारी, अभय कुमार मोवाइल के नम्बर 7518024013 या प्रतीक्षा मिश्रा, सेन्टर मैनेजर वन स्टाप सेन्टर का मोवाइल नम्बर 9719674435 अथवा 181 महिला हैल्पलाइन तथा कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय वन स्टाप सेन्टर जिला महिला चिकित्सालयए बदायूँ में सम्पर्क कर सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

30 सितंबर तक यदु शुगर मिल करें किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान

Thu Jun 27 , 2024
कृष्ण हरि शर्मा (जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं) जिलाधिकारी मनोज कुमार ने सोमवार 24जूनको कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा करते हुए यदु शुगर मिल बिसौली के प्रबंधकों को 30 सितंबर तक किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान करने के निर्देश दिए।जिला गन्ना अधिकारी ओम प्रकाश […]

You May Like

advertisement