दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सीबीगंज क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्त नियंत्रण अभियान का शुभारंभ खलीलपुर पार्षद रचित गुप्ता एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। तथा
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि संचारी रोग जैसे सर्दी खांसी जुकाम बुखार से बचाव ही इस अभियान का मूल उद्देश्य है। तथा लोगों को संचारी रोगों के बारे में जागरूक करना एवं यह भी बताया गया कि हमें अपने आस -पास ,साफ- सफाई रखनी चाहिए । तथा अपने आस – पास की नालियों में कूड़ा इकठ्ठा नही होने देना चाहिए। तथा नियमित रूप से साफ सफाई करते रहना चाहिए एवं आस – पास जो भी झाड़ी हो उन्हें साफ करते रहना चाहिए। क्योंकि यह रोग गंदगी से ही पनपते हैं। तथा बाहर की सफाई के साथ- साथ अपने घरों में कूलर तथा गमले गुलदस्ते एवं फ्रिज के नीचे भी सफाई करते रहना चाहिए, ताकि गंदगी न हो सकें तथा हर तरह की बीमारी से बचे रहे। और शाम को सोते समय हमेशा मच्छरदानी लगानी चाहिए एवं पूरी आस्तीन के कपड़े पहनना चाहिए। एवं यह भी बताया गया कि यदि हमारे चारों तरफ़ साफ सफाई रहेगी तो हम डायरिया नामक बीमारी से भी बचे रहेंगे। और यदि कभी डायरिया हो भी जाता है तो हमें हमेशा अपने बच्चों को जिंक की गोली तथा ओ आर एस का घोल बनाकर पिलाना चाहिए ,ताकि हमारे बच्चे इस बीमारी से सुरक्षित रहे ।
इस अवसर पर हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह, बंदना चौहान, श्रवण कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा ।