जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर जिला अस्पताल बरेली में जन्मी कन्याओं को बेबी किट देकर किया सम्मान

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मोनिका राणा के निर्देश पर जिला अस्पताल बरेली में जन्मी कन्याओं को बेबी किट देकर किया सम्मान कार्यक्रम का आयोजन केंद्र प्रबंधक चंचल गंगवार द्वारा किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री योगेंद्र गंगवार श्रम विभाग मौजूद रहे। राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु एवं राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल ने राष्ट्रीय मंत्री योगेंद्र कुमार गंगवार को पुष्प माला पहनकर एवं संस्थान का स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान किया केंद्र प्रबंधक चंचल गंगवार ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। कार्यक्रम जिला अस्पताल बरेली कें महिला जच्चा बच्चा बार्ड में तुरंत की जन्मी कन्याओं को बेबी किट एवं अन्य उपहार देकर उनके जन्म के उपलक्ष में केक काटकर तथा मोतीचूर के लड्डू बाटकर मनाया कन्याओं को समानता का अधिकार समाज को समझाया इसी क्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु जी ने बताया जिनके घर में कन्या का जन्म हुआ है उनके घर में स्वयं लक्ष्मी जी विराजी है कन्याओं की जन्म की खुशी दर्शाते हुए बेटियां हैं देश की शान मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में बताया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा योजना का लाभ की कुल धनराशि 15000 को वित्तीय वर्ष 2024 -25 से बढ़कर 25000 कर दिया गया है योजना अंतर्गत 6श्रेणियां में देय धनराशि निमन्वत वृद्धि की गई है यह कन्याओं के लिए लाभकारी है माननीय राष्ट्रीय मंत्री योगेंद्र कुमार गंगवार जी द्वारा नव शिशु कन्याओं के जन्म पर केक काटकर और बेबी किट व अन्य उपहार देकर यह संदेश दिया बेटी हमारी शान है ऐसे समाज मैं समानता का दर्जा दे जितनी सरकार कन्याओं के हित में पहल कर रही है उतनी ही पहल हमारे देशवासियों को समाज को करनी होगी कन्याओं को जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक उत्तर प्रदेश सरकार ने तमाम योजनाएं समाज की कन्याओं बालिकाओं महिलाओं और वृद्धओ को दी है कार्यक्रम में कार्यक्रम की आयोजन केंद्र प्रबंधक चंचल गंगवार सामाजिक कार्यकर्ता रीना चंद्रवंशी गुड़िया गुलनाज अपनी टीम के साथ कार्यक्रम की व्यवस्था में उपस्थित थी कार्यक्रम के मंचासीन मुख्य अतिथि योगेंद्र कुमार गंगवार राष्ट्रीय मंत्री श्रम विभाग भारतीय जनता पार्टी, सुशील छत्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, आत्माराम प्रदेश मंत्री भाजपा, यतेंद्र कुमार प्रदेश मंत्री भाजपा, मंच पर मौजूद रहे और नव शिशु कन्याओं के विषय में अपना-अपना विचार रखें राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु जी और राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल तथा विपिन जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

क्षत्रिय महासभा ने स्थापना दिवस पर किया अभिनंदन समारोह- प्रधान, मेधावी छात्र सम्मानित-निशुल्क ब्लड प्रेशर, डायबिटीज नेत्र परीक्षण शिविर लगाया

Wed Sep 25 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : क्षत्रिय महासभा की शाखा बरेली द्वारा शांति विहार बदायूं रोड पर प्रयागो बारात घर में 15 वां स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी आंवला के जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने संगठन को मजबूत बनाने हेतु हर संभव सहयोग […]

You May Like

advertisement