वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
अग्रोहा तीर्थ के लिए निशुल्क बसों में बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे हुए रवाना।
कुरुक्षेत्र, 10 नवम्बर : अग्रोहा धाम यात्रा के लिए कुरुक्षेत्र से रविवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर 7 बसों का काफिला करीब साढ़े तीन सौ लोगों को लेकर अग्रवाल धर्मशाला रेलवे स्टेशन कुरुक्षेत्र से रवाना हुआ। इस निशुल्क यात्रा बसों के काफिले को श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गुप्ता ने कहा कि हर वर्ष इस तरह की यात्रा से लोगों को अग्रकुल नरेश महाराजा अग्रसेन की कर्मस्थली अग्रवालों की एक मात्र शक्तिपीठ अग्रोहा धाम में दर्शनों हेतु जाने का अवसर मिलता है। यात्रा के संयोजक श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के कोषाध्यक्ष कपिल मित्तल एवं महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना (मैसी) के प्रधान मुनीष मित्तल ने बताया कि निशुल्क बस यात्रा को लेकर समाज के सभी लोगों एवं श्रद्धालुओं में काफी उत्साह रहा। कुरुक्षेत्र से रवाना हुए काफिले में श्रद्धालु अग्रोहा धाम दर्शन में श्री अग्रसेन मंदिर, कुलदेवी श्री महालक्ष्मी मंदिर, सती मंदिर, वैष्णो देवी गुफा, श्री हनुमान जी के विराट स्वरूप इत्यादि के दर्शन करेंगे। अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के प्रदेश प्रवक्ता राजेश सिंगला ने कहा कि ऐसी यात्राओं से समाज के लोगों एवं विशेषकर युवाओं व बच्चों को अग्रकुल नरेश महाराजा अग्रसेन सहित धर्मस्थलों के बारे विस्तृत जानकारी मिलती है। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए अग्रकुल नरेश भगवान श्री अग्रसेन महाराज मंदिर, कुलदेवी श्री महालक्ष्मी मंदिर, श्री सरस्वती मंदिर, वैष्णों देवी मंदिर, त्रिपुति बालाजी मंदिर, अमरनाथ गुफा, श्री हनुमानजी मंदिर इत्यादि के दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई है। सभी यात्रियों के अग्रोहा धाम में शक्ति सरोवर मे स्नान करने की भी व्यवस्था है। सिंगला ने कहा कि ऐसी यात्राओं का समय-समय पर आयोजन करते रहना चाहिए जिससे कि समाज में भाई-चारे की भावना बनी रहे व अपनी जड़ों से जुड़े रहने का सौभाग्य प्राप्त होता रहे। विनय गुप्ता ने कहा कि हमें अग्रसेन जी के दिखाए गए समाजवाद एवं समानता के रास्ते पर चल कर समाज सेवा के प्रकल्पों से जुड़े रहने चाहिए। कपिल मित्तल ने कहा कि अग्रकुल के इतिहास को जान कर अपने आपको धन्य महसूस करने का अवसर होता है। समाज के लोगों से अपील है कि साल में एक बार परिवार सहित अग्रोहा धाम दर्शन के लिए जरूर जाना चाहिए। इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला, बिमल गर्ग, मंजू सिंगला, अंजू गुप्ता, श्रेया गुप्ता, राजेश गुप्ता, जयपाल गोयल, मदनलाल अग्रवाल, सुनील गुप्ता, रमेश सिंघल, नेहा गुप्ता, शुभम गर्ग, मोहन लाल जिन्दल, देव राज जैन, श्याम लाल गर्ग इत्यादि भी मौजूद रहे।
कुरुक्षेत्र से अग्रोहा धाम यात्रा की बसों को झंडी देकर रवाना करते हुए।