सरदार पटेल स्मारक पर कुर्मी क्षत्रिय सभा का भव्य आयोजन: समाज की एकता, उन्नति और सम्मान का अद्वितीय संगम

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : ब्रह्मपुरा स्थित सरदार पटेल स्मारक कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास में रविवार को पटेल जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में समाज की एकता, उन्नति, और युवाओं के प्रोत्साहन का संदेश दिया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि, समाजसेवी और स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए, जिन्होंने समाज के विकास और एकता पर अपने विचार साझा किए। समारोह का मुख्य आकर्षण समाज में विशेष योगदान देने वालों और मेधावी छात्रों का सम्मान था।
कार्यक्रम का शुभारंभ और समाज के उद्देश्यों पर चर्चा
समारोह का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे हुआ, जहां सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके पश्चात कुर्मी क्षत्रिय सभा के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई, जिसमें समाज की उन्नति, युवाओं की शिक्षा, और सामाजिक परियोजनाओं के विषय पर विचार विमर्श हुआ। सभा ने समाज में योगदान देने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया और समाज की उन्नति में उनके योगदान की सराहना की।
मेधावी छात्र-छात्राओं और समाजसेवियों का सम्मान
समारोह के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का विशेष सम्मान किया गया। मुख्य अतिथियों ने IIT, NET, और IMA जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले कुल 11 छात्रों को सम्मानित किया, ताकि समाज के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिल सके। साथ ही, समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 109 बच्चों और 7 बुजुर्गों को भी उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इन सभी को विशेष पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया, जो समाज के लिए प्रेरणास्रोत बने।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
समारोह में जिले के प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस अवसर की गरिमा को और बढ़ाया। प्रमुख अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, सांसद छत्रपाल गंगवार, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रशांत पटेल, चेयरमैन जिला सहकारी बैंक वीरेंद्र सिंह गंगवार, शेरगढ़ ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र कुर्मी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवरन सिंह गंगवार, विधायक एम. पी. आर्या नवाबगंज, पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवेंद्र सिंह, और कर्नल पुरुषोत्तम सिंह सहित अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रश्मि पटेल अपने ससुर और भोजीपुरा विधानसभा के पूर्व विधायक कुंवर सुभाष पटेल के योगदान को याद करते हुए भावुक हो गईं।
आयोजन समिति का योगदान और समापन
कुर्मी क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष एड. के.पी. सेन गंगवार, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार, महामंत्री रामऔतार गंगवार, और अन्य सदस्यों का इस आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान रहा। इनके अतिरिक्त, रघुवीर सिंह गंगवार, प्रेम शंकर गंगवार, आर.सी. लाल, मूलचंद गंगवार, आलोक गंगवार, एड. मनोज बाबू गंगवार, देश दीपक गंगवार सहित सभी पदाधिकारियों ने आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई।
समारोह का समापन शाम 4:30 बजे हुआ, जिसके बाद सभी के लिए दोपहर भोज का आयोजन किया गया। उपस्थित सभी ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे समाज की एकता, सहयोग, और प्रगति का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस प्रकार, सरदार पटेल स्मारक पर हुए इस आयोजन ने समाज में एकता, सहयोग, और शिक्षा के महत्व का संदेश दिया, जो आने वाले समय में कुर्मी समाज की उन्नति और समाज सुधार के मार्ग को सशक्त बनाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में चौकी चौराहा महात्मा गॉंधी प्रतिमा पर छटे दिन भी आमरण अनशन जारी

Mon Nov 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा पार्क पर आज छटे दिन भी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉ के० बी० त्रिपाठी , जिला […]

You May Like

Breaking News

advertisement