दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र बरेली में उपस्थित बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योगा कराया राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने बताया कि महिला सशक्तिकरण एवं बालिका को सुरक्षित रहने के लिए आत्मनिर्भर बनना बहुत जरूरी है बालिकाओं के ऊपर आने वाली आपत्ति विपत्ति एवं उत्पीड़न के समय अपनी सुरक्षा स्वयं महिलाओं और बालिकाओं को करने के लिए योगा सिखना बहुत जरूरी है जिसके लिए आज राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरेली की बालिकाओं को मार्शल आर्ट, करटे स्वयं सुरक्षा उपाय के साथ योगा कराकर स्वस्थ रहने और स्वयं सुरक्षा, आत्मबल, आत्म स्वयं सुरक्षा के लिए योगा प्रशिक्षण देते हुए योगा कराया योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरी बाबू खंडेलवाल, संरक्षक वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल, संरक्षक जे. आर गुप्ता, मुकेश मेहंदीरत्ता, चंद्र प्रकाश, प्रिंस सक्सेना, हिमांशी पाल, उषा श्रीवास्तव, मधुरमा चंद्रा, सिंधु गंगवार एवं गुलनाज आदि विद्यालय की छात्र मौजूद रही।