वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में प्रबन्धन विषय पर व्याख्यान आयोजित।
कुरुक्षेत्र, 19 नवंबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा है कि एलुमनी शैक्षणिक संस्थान के ब्रांड एम्बेसडर होते है जो संस्थान को ऊंचाइयों के शिखर पर ले जाने का कार्य करते हैं। इसके लिए शैक्षणिक संस्थान का एलुमनी नेटवर्क मजबूत होना चाहिए। यह विचार कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा प्रबन्धन विषय पर आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में नई दिल्ली के आईआईएफटी से पहुंचे केयू एलुमनी प्रो. रवि शंकर व एचआर फील्ड के डॉ. एचके गांधी से मुलाकात के दौरान व्यक्त किए। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि पूर्व छात्र शैक्षणिक संस्थान के उत्थान एवं विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा केयू एलुमनी एसोसिएशन के फिर से सक्रिय करने से सकारात्मक परिणाम हमारे समक्ष है। इस अवसर पर दोनो एलुमनी ने भविष्य में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के साथ संभावित कॉर्पोरेट गठबंधन के बारे में भी चर्चा की।
इससे पहले फैकल्टी लॉज में प्रबंधन अध्ययन संस्थान के तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन अवसर पर एलुमनी प्रोफेसर रवि शंकर, आईआईएफटी नई दिल्ली ने छात्रों से सर्विसेज मार्केटिंग की बारीकियों के बारे में चर्चा करते हुए अपने अनुभव साझा किए। वहीं डॉ. एचके गांधी ने उद्यमिता के क्षेत्र को लेकर विचार प्रकट किए। दूसरे सत्र में यूएसएम की अध्यक्ष प्रो. निर्मला चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं विद्यार्थियों को संबोधित किया। प्रो. सुशील शर्मा व प्रो. अनिल मित्तल ने अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। प्रोफेसर अनिल कुमार मित्तल निदेशक, आईएमएस ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय करवाया। स्टूडेंट एक्टिविटी सेल के संयोजक डॉ. राजन शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ. पलक बजाज, डॉ. सलोनी, डॉ. अजय सोल्खे, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. रमेश दलाल, डॉ. श्वेता वशिष्ठ सहित शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।