रायबरेली से होकर महाकुंभ नगरी प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रायबरेली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली से होकर महाकुंभ नगरी प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रायबरेली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने रायबरेली की सीमा में 24 सुरक्षा बंकर बनाये है, जिसमे शिफ्ट वार 3 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। रायबरेली में किसी प्रकार की अनहोनी ना हो पाए इसको लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चुरुवा बॉर्डर से लेकर ऊंचाहार तक और गेंगासो से लेकर सलोन तक 24 बंकर बनाए गए हैं। इन बंकरों में आर्म्स पुलिस तैनात की जा रही है ।जिससे कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो पाए। इन बंकरों के पास पुलिस के साथ अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए फोन नम्बर की जानकारी देने के लिए फ्लैक्स लागये जाएंगे। ओवर स्पीडिंग को रोकने के लिए चार इंटरसेप्टर वाहन तैनात रहेंगे।