Uncategorized
देहरादून: वार्ड नंबर 84 बंजारा वाला की भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी राणा जी का जन संपर्क अभियान जारी है,
देहरादून: वार्ड नंबर 84 बंजारा वाला की भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी राणा जी का जन संपर्क अभियान जारी है,
सागर मलिक
आज धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 84 बंजारावाला के कन्हैया बिहार सहित विभिन्न स्थानों पर भाजपा पार्षद प्रत्याशी आदरणीय श्रीमती लक्ष्मी राणा दीदी जी के पक्ष में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर समस्त स्थानीय निवासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया।
भाजपा कार्यकताओं में शामिल विजय भट्ट, जगदम्बा प्रसाद नौटियाल, सागर मलिक, शोभा ममगई जी, अशोक राजपूत शोभा रावत, पैन्यूली जी और दीपा जोशी जी, और अन्य लोग शामिल रहे,